Home मध्यप्रदेश Satna Crime : रंगदारी नहीं दी तो जादूगर के पंडाल पर पेट्रोल-बम फेंका

Satna Crime : रंगदारी नहीं दी तो जादूगर के पंडाल पर पेट्रोल-बम फेंका

by Naresh Sharma

सतना जिले के नागौद में चल रहे वसंत उत्सव मेले में गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया। पिछले दिनों पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने के बाद गुंडों ने अब मेले में अपना शो दिखाने आए जादूगर को अपना निशाना बनाया है। रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने जादूगर के पंडाल पर पेट्रोल बम फेंक कर उसे आग के हवाले कर दिया। इस घटना में एक कर्मचारी झुलस गया है। यह पूरी घटना कुछ दूरी पर स्थित एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।

शो दिखाने आए जादूगर को निशाना बनाया है

नागौद के किला मैदान में चल रहे 15 दिनी वसंतोत्सव मेले में गुरुवार रात पहुंचे बाइक सवार दो बदमाशों ने जादूगर शान नबी लखनऊ जीन सरकार के पंडाल में आग लगा दी। रात लगभग सवा 9 बजे पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने पंडाल पर पेट्रोल बम फेंक दिया जिससे वहां आग लग गई। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त जादूगर की टीम के मेंबर खाना खा रहे थे। इस घटना में पंडाल के अंदर रखा सामान जलकर नष्ट हो गया और हावड़ा निवासी बंगाली दादा नामक कर्मचारी भी झुलस गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

कहा था- रंगदारी देना पड़ेगा

जादूगर शान नबी लखनऊ जीन सरकार नागौद के वसंतोत्सव मेले में अपना शो करने आया है। जादूगर के पंडाल में गुरुवार दोपहर एक युवक आया था। जिसने जादूगर के कर्मचारी से हफ्ता देने की बात कही थी। कर्मचारी ने उसे बताया था कि नगर परिषद को भुगतान कर दिया गया है। लेकिन युवक ने उससे कहा था कि नगर परिषद को किए भुगतान से काम नहीं चलेगा, यहां उसे रंगदारी टैक्स यानी हफ्ता भी देना पड़ेगा। हफ्ता न देने पर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। धमकी देकर युवक के लौटने के कुछ घंटों बाद ही रात में पंडाल में आग लगा दी गई।

बाइक सवार दो बदमाशों में एक सानू व्यास

घटना की जांच करने पहुंची पुलिस ने फुटेज में दिखे चेहरों में से एक की पहचान सानू व्यास के तौर पर की है। वह नागौद में पहले भी कई वारदात कर चुका है। गौरतलब है कि पिछले दिनों गुंडों ने नागौद में पुलिस के साथ भी अभद्रता की थी लेकिन किसी नेता की सिफारिश पर छूट गए थे।

related posts