Home छत्तीसगढ़ देश को आजादी दिलाने में शहीदों का त्याग व बलिदान अविस्मरणीय -कलेक्टर, छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारियों के योगदान की आने वाली पीढ़ी को दे जानकारी

देश को आजादी दिलाने में शहीदों का त्याग व बलिदान अविस्मरणीय -कलेक्टर, छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारियों के योगदान की आने वाली पीढ़ी को दे जानकारी

by Naresh Sharma

कलेक्टर ने जिला कार्यालय में किया ध्वजारोहण
कलेक्टोरेट के अधिकारियों-कर्मचारियों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस


रायगढ़
. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्टोरेट परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जितेन्दर यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


कलेक्टर ने सृजन सभाकक्ष में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों से भेंट की और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम देश की आजादी की 76 वीं वर्षगांठ मना रहे। यह स्वतंत्रता हमें कड़े संघर्षों और अनगिनत कुर्बानियों के बाद मिला है। हमें सदैव इसका स्मरण रखते हुए स्वतंत्रता के मूल्यों और आदर्शों को बनाए रखना है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह को नमन करते हुए उनके मातृभूमि के लिए दिए योगदान को याद करते हुए कहा है कि स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर देने वाले आदिवासी जन-नायक वीर नारायण सिंह छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत थे। उन्होंने भीषण अकाल के दौरान गरीबों को भूख से बचाने के लिए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ  कठिन संघर्ष किया। उन्होंने सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में छत्तीसगढ़ की जनता में देश भक्ति का संचार किया।


इसके साथ ही उन्होंने बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने समाज को मुख्य धारा में जोडने के लिए सामाजिक समरसता के लिए जो कार्य किया है, वह अनुकरणीय है। इसी तरह उन्होंने वीर सुरेन्द्र साय, ठाकुर प्यारेलाल सिंह, शहीद वीर गुंडाधुर,  बिरसा मुंडा सहित छत्तीसगढ़ के अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद करते हुए उनका स्मरण कराया। जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि आने वाली पीढियों को जानकारी दें कि छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। ताकि युवा पीढ़ी अपनी नयी शक्ति के साथ देश का नव-निर्माण करें।
अपर कलेक्टर राजीव पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। हमें अपने कार्यों का निर्वहन पूरी संवेदनशीलता व निष्ठा से करना है। जिससे अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक हम शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचा सकें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चन्द्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश मोर सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन डीकाराम शेष ने किया।


अधिकारी-कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत एवं वक्तव्य के माध्यम से रखी अपनी बात
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों ने भी गीत व वक्तव्यों के माध्यम से अपनी बात रखी। इनमें वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह ने ये मेरे वतन के लोगों, जो शहीद हुए है उनकी याद करो कुर्बानी के देशभक्ति गीत ने उपस्थित सभी लोगों को वीर शहीदों के कुर्बानी का स्मरण कराया। इसी तरह प्रशांत पण्डा एवं कृषि विभाग से डॉ.माधुरी त्रिपाठी ने अपने उदबोधन से शहीदों को नमन कर स्वतंत्रता के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महत्व पर अपनी बात रखी।

related posts