रायगढ़। रायगढ़ जिले में मेला देखकर घर लौटते समय अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गई वहीं एक गंभीर हो गया है। मृतको को शव को अस्पताल भेजते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उक्त हादसा घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम छर्राटांगर जो कि रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया का गांव है। यहां श्रीहरि यज्ञ मेला चल रहा था और कल मेले के आखिरी दिवस यहां आसपास गांव से लगभग हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। यहां से मेला देखकर घर लौटते समय अलग-अलग सड़क हादसो में दो युवकों की मौत हो गई है वहीं एक गंभीर रूप से घायल है जिसे मेडिकल कालेज रायगढ़ भेजा गया है।
एक बाईक में चार लोग थे सवार
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह 6 बजे एक ही मोटर सायकल क्रमांक सीजी 14 एमक्यू 4918 में चार लोग सुरेश कलंगा, गजानंद सारथी, विशाल कलंगा, सोहन कलंगा सवार होकर अपने घर जा रहे थे इसी बीच भेंड्रा पुलिया के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी। इस दौरान पत्थर से सिर टकरा जाने की घटना में गजानंद सारथी 17 साल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विशाल कलंगा को गंभीर चोट आई है। बाकी दो अन्य युवकों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
बाईक समेत पुल से नीचे गिरा जगदीश
इसी तरह मेला देखकर घर लौटते समय छर्राटांगर गांव के पास ही मोटर सायकल पुल से नीचे गिर जाने की घटना में बाईक चालक जगदीश राठिया 28 साल निवासी कांटाझरिया की मौके पर ही मौत हो गई।
ये लोग हुए घायल
घरघोड़ा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायलों में जगदीश राठिया, ज्ञानेश राठिया, अनुराधा राठिया, पुरूषोत्तम, भोला सिदार, शिव प्रजा, पूर्णिमा चैहान, अनुराधा राठिया, अलका डनसेना, अमितेश शर्मा, मोनिका, इतवार राठिया, श्यामवती, सोनिया, बंशी राठिया, सलिमा किसपोट्टा, सोहन सिदार,सुरेश सिदार, विशाल सिदार, संजय चैहान, भीम सिंह के अलावा अन्य लोग शामिल है।
घरघोड़ा में 12 घंटे में 28 लोग घायल
बीएमओ डॉ एस आर पैंकरा ने बताया कल रात 8 बजे से आज सुबह 8 बजे तक हमारे पास सड़क हादसों के कुल 28 मामले सामने आये हैं। जिसमें से एक को रायगढ़ रिफर कर दिया गया है। साथ ही दो लोगों की मौत हुई है। घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
गाय से टकराकर बाईक सवार महिला की मौत
इसी तरह की तीसरी घटना में इंद्रजीत राठिया ने धरमजयगढ़ थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि उसका छोटा भाई एंजिल राठिया 20 साल अपनी मां गुरबारी राठिया के साथ शादी समारोह में शामिल होनें खम्हार गए हुए थे। कल शाम 6 बजे के आसपास घर साजापाली लौटते समय जब वे खम्हार के अस्पताल के पास पहुंचे ही थे कि मोटर सायकल का एक गाय से जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में पीछे बैठी गुरबारी के सिर, नाक के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
टेंकर से टकराकर युवक की मौत
इसी तरह की चैथी घटना में दिलीप कुमार पैंकरा निवासी कुंजारा ने लैलूंगा थाने में सूचना देते हुए बताया कि कल शाम 7 बजे के आसपास रेगडी माडल स्कूल के सामने खड़े टेंकर क्रमांक यूपी 64 टी 7110 के पीछे टकरा जाने की घटना में गंभीर रूप से घायल लिमीतेश पैंकरा 19 साल को परिजनों के द्वारा उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने प्रारंभिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।