रायगढ़। रायगढ़ जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो ग्रामीणों की मौत हो गई वहीं एक अन्य को गंभीर चोट आई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। पहली घटना में खेत से घर लौट रहे ग्रामीण को अज्ञात वाहन की ठोकर मारा वहीं दूसरी घटना में सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से टकरा जाने की वजह से एक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर है।
मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम साल्हेपाली मे रहने वाले निर्मल कुमार राठिया ने थाने मे रिपोर्ट करते हुए बताया की कल सुबह उसके पिता संतोष राम राठिया फसल काटने के लिए पैदल साल्हेपाली फुलवारी खेत गया हुए थे। शाम करीब 6 बजे तक संतोष राम के घर नहीं लौटने पर जब उसका पुत्र उसे ढूंढ़ते निकला तों देखा की चोटीगुड़ा काजुबाड़ी रोड़ के पास उसके पिता संतोष राम राठिया रोड़ में गिरा पड़ा था और शरीर में चोटे लगी थी।
अज्ञात वाहन चालक के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक से वाहन चलाते हुए उसे पिता को ठोकर मारकर फरार हो गया। जिसके बाद घायल को उपचार हेतु घरघोड़ा सिविल अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जहाँ रात करीब 9 बजे उसकी मौत हो गई। बहरहाल सड़क हादसे मे ग्रामीण की मौत हो जाने के बाद मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर घरघोड़ा पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच मे ले लिया है।
इसी तरह की दूसरी घटना में प्रताप राय ने खरसिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीती रात साढ़े 9 बजे उसकी बहु ने उसे फोन करके बताया कि राहुल राय अपने चाचा कृष्णा प्रसाद राय के साथ मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 सीए 1273 में सवार होकर रायगढ़ से अपने गांव आमगांव जा रहे थे। रात करीब 9 बजे के आसपास बाईक सवार जब उल्दा गांव के पास एनएच 49 में पहुंचे ही थे कि सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एटी 9655 जिसमें इंडीकेटर नही जल रहा था एवं रेडियम पट्टी भी नही लगी थी उसमें उनकी बाईक जा टकराई।
इस घटना में कृष्णा प्रसाद राय के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर उसकी मौत हो गई। वहीं राहुल राय के जबड़ा व सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसे एम्बुलेंस के जरिये खरसिया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बहरहाल इस मामले में परिजनों की रिपोर्ट पर खरसिया पुलिस ने धारा 281,125ए, 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।