Home मध्यप्रदेश Rewa Crime : सीमांकन के एवज में दूसरी बार रिश्वत ले रहा पटवारी पकड़ाया

Rewa Crime : सीमांकन के एवज में दूसरी बार रिश्वत ले रहा पटवारी पकड़ाया

by Naresh Sharma

Rewa Crime : रीवा, सीमांकन करने के एवज में रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को ट्रेप किया है। इस मामले में खास बात यह रही है कि पटवारी दूसरी बार रिश्वत लेते हुए ट्रेप हुआ है। लोकायुक्त टीम द्वारा पूरे मामले में पटवारी सहित राजस्व निरीक्षक को भी आरोपित बनाया है।

3000 की रिश्वत मांगी, 1000 ले चुका

लोकायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों असलम खान निवासी मनिकाडाढ़ पोस्ट कोटा तहसील जवा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी हल्का कोटा के पटवारी विनोद सिंह पटेल द्वारा सीमांकन के लिए 3000 रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। पूर्व में भी 1000 रुपये की रिश्वत राजस्व निरीक्षक नीरज शुक्ला द्वारा ली जा चुकी है। उक्त शिकायत की जांच कराए जाने पर शिकायत सही पाई गई। गुरुवार को पटवारी विनोद सिंह पटेल के निवास पर सलमान खान द्वारा दिए गए 3000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी विनोद सिंह पटेल को ट्रेप किया गया है।

कार्रवाई में शामिल टीम के सदस्‍य

कार्रवाई डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार व निरीक्षक जियाउल हक के द्वारा की गई है। लोकायुक्त द्वारा पटवारी सहित राजस्व निरीक्षक को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपित बनाया है। बताते चलें कि पटवारी विनोद सिंह पटेल पूर्व में गत 5 जून 2018 को भैया बहादुर सिंह की शिकायत पर 3000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था।

related posts