शहर के चौक-चौराहों व प्रमुख स्थानों पर की पूजा-अर्चना, स्वागत के लिए उमड़ी भीड़
वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी ने 10 लाख रेजांगला स्मारक बनाने हेतु घोषणा की
रायगढ़। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय रेजांगला पवित्र माटी कलश यात्रा रविवार की शाम रायगढ़ पहुंची। इस दौरान शहर के चौक-चौराहों व प्रमुख स्थानों पर पवित्र माटी कलश की पूजा-अर्चना कर यात्रा में शामिल लोगों का जोरदार स्वागत किया गया। इसके लिए अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने पहले से ही व्यापक तैयारी की थी। यादव समाज के साथ विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने भी यात्रा का जोरदार स्वागत किया। गांधी चौक पर छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच के संयोजक व समाजसेवी महावीर अग्रवाल के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया गया।
रेजांगला रज कलश यात्रा रविवार को शाम 4 बजे पर भूपदेवपुर होकर परसदा के रास्ते किरोड़ीमल नगर में प्रवेश किया। यहां से कलश यात्रा गोरखा भगवानपुर होते हुए ढिमरापुर चौक पहुंची। इस दौरान स्वागत के लिए भारी भीड़ उमड़ी। यहां से स्वागत-सत्कार के बाद रेजांगला पवित्र माटी कलश यात्रा केवड़ाबाड़ी चौक, ट्राईवल पेट्रोल पंप, सत्तीगुड़ी चौक, स्टेशन चौक होते हुए गांधी चौक, रामनिवास टॉकीज चौक, शहीद चौक, हेमू कालोनी चौक, दुर्गा चौक, बोईरदादर चौक पहुंची। गांधी चौक पर छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच के संयोजक व समाजसेवी महावीर अग्रवाल, लायंस क्लब से ओमप्रकाश अग्रवाल, रवि साहनी, अनिल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल आदि ने स्वागत किया। यहां आयोजित मंचीय कार्यक्रम में रायगढ़ विधायक व वित्तमंत्री ओपी चौधरी भी शामिल हुए। यात्रा के राष्ट्रीय सह संयोजक किरण कुमार यादव सहित अन्य लोगों का जोरदार स्वागत किया गया। रात्रि विश्राम के बाद 26 मार्च को यात्रा मिनीमाता चौक से कबीर चौक, सहदेवपाली, कोड़ातराई होते हुए चंद्रपुर की ओर रवाना होगी।
सत्तीगुड़ी-स्टेशन चैक में वित्त मंत्री ओपी ने रिजंगला स्मारक बनाने हेतु 10 लाख दिये जाने की घोषणा की है मंच है। इस दौरान देवेन्द्र प्रताप सिंह महापौर जीवर्धन, सभापति डिग्री लाल साहू, उमेश अग्रवाल, महावीर अग्रवाल सहित यादव समाज के सभी गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित थी।