Home आपकी बात भय मुक्त वातावरण का संदेश देने रावण का निकाला गया जुलूस, कान पकड़कर कहा- ”अपराध करना पाप है, कानून हमारा बाप है”

भय मुक्त वातावरण का संदेश देने रावण का निकाला गया जुलूस, कान पकड़कर कहा- ”अपराध करना पाप है, कानून हमारा बाप है”

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में आज एक बार फिर से आदमन अपराधी बंटी का शहर की सड़कों में जुलस निकालकर पुलिस ने आम जनता को भय मुक्त वातावरण का संदेश दिया है। बीते चार दिनों के भीतर पुलिस ने अब तक रावण सहित 10 लोगों को अलग-अलग धाराओं में गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने मुखबीर सूचना पर कार्रवाई करते हुए लूटपाट मामलों में फरार शातिर बदमाश बंटी साहू उर्फ रावण (38 वर्ष) को कल कबीर चौक पर दबोच लिया। बंटी साहू पर मारपीट, लूटपाट और ठगी के तीन नये मामलों में एफआईआर दर्ज थी। वह रायपुर और दुर्ग में छिपकर लगातार लोकेशन बदल रहा था। रायगढ़ लौटते ही पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर कल उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए दूसरे ही दिन 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, बंटी साहू फरार था। जिसे कल ही पुलिस ने पकड़ लिया था और आज दोपहर जूटमिल थाना से उसका जुलूस निकाला गया इस दौरान बंटी साहू से पुलिस ने कहलवाया कि अपराध करना पाप है, कानून हमारा बाप है। बंटी साहू के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने जिला बदर की फाइल तैयार करने और उसकी आपराधिक गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

डीवीआर का डेटा डिलीट करने आया था
डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में थाना चक्रधरनगर, जूटमिल पुलिस और साइबर सेल की टीम बंटी साहू की लोकेशन पर नजर रखे हुए थी। इसी दौरान बंटी साहू रायगढ़ में अपने घर के सीसीटीवी डीवीआर का डेटा डिलीट करने आया था तब पुलिस ने उसे घेराबंदी कर कबीर चौक पर गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है।

28 से अधिक मामले दर्ज
डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि बंटी साहू उर्फ रावण के खिलाफ 28 से अधिक मामले दर्ज हैं। तीन मामलों में यह फरार था और लगातार इसकी खोजबीन की जा रही थी। बंटी के 9 साथियों को विशेष टीम बनाकर गिरफ्तार किया जा चुका था।

गुंडो पर चलते रहेगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई नामचीन गुंडो पर लगातार चलेगी और जो भी गंभीर कृत्यों में लिप्त पाया जाएगा। उनके साथ ठोस कार्रवाई के अलावा पुलिस सख्ती के साथ निपटेगी। उन्होंने कहा कि रायगढ़ में कहीं पर भी गुंडो के खिलाफ शिकायत आती है तब तत्काल हमारे द्वारा कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में बंटी साहू के खिलाफ शिकायत आई थी कि उसके और उनके कुछ साथियों के द्वारा मारपीट की गई थी। जिसका वीडियो भी सामने आया था। जिसे संज्ञान में लेते हुए तीन अलग-अलग मामलों में अपराध दर्ज करते हुए बंटी साहू समेत उसके 9 साथियों को गिरफ्तार किया गया।

इन तीन मामलों में थी तलाश

  1. रोमेश साहू से मारपीट और लूटपाट का मामला (जूटमिल- धारा 127(2), 296,309(4), 351(2) बीएनएस):
    बंटी साहू और उसके 11 साथियों ने रमेश साहू को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट की थी। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई।
  2. सागर साहू, मालीडीपा से गणेश विसर्जन दौरान लूट, मारपीट (जूटमिल- धारा 127(2), 296,309(4), 351(2) बीएनएस):
    बंटी और उसके साथियों ने सागर साहू से मारपीट और लूटपाट की।
  3. महिला कंचनबाई, आईटीआई कालोनी (चक्रधरनगर- धारा 296, 351(2), 115(2),127(2),140(3),309(6),309(4),3(5) बीएनएस):
    महिला ने उसके बेटे मोहन बोहिदार के साथ बंटी और उसके 02 साथियों पर लूटपाट और मारपीट का मामला दर्ज कराया। इन तीनों मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज के दूसरे ही दिन 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।

बदमाश बंटी का आपराधिक इतिहास

  1. बंटी साहू पर थाना जूटमिल में 2007 से ठगी, मारपीट और लूटपाट के 28 अपराधिक मामले और 08 प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।
  2. जिला बदर: जून 2023 में बंटी पर एक साल के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गई थी।
  3. जिला बदर अवधि समाप्त होने के बाद वह रायगढ़ लौटकर अपराध करने लगा।

पुनः जिला बदर की तैयारी
बंटी साहू के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने जिला बदर की फाइल तैयार करने और उसकी आपराधिक गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

इनकी रही प्रमुख भूमिका
इस कार्रवाई में डीएसपी अभिनव उपाध्याय, थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के साथ साइबर सेल की पूरी टीम और जूटमिल स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई। रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगे भी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

related posts