Home मध्यप्रदेश Ratlam Crime News: रतलाम के जावरा-उज्जैन हाईवे पर लाखों रुपये लूटकर भागे लुटेरे छह घंटे बाद गिरफ्तार

Ratlam Crime News: रतलाम के जावरा-उज्जैन हाईवे पर लाखों रुपये लूटकर भागे लुटेरे छह घंटे बाद गिरफ्तार

by Naresh Sharma

Ratlam Crime News: रतलाम/जावरा, जावरा-उज्जैन हाईवे पर भूतेड़ा टोल नाके के समीप धार के एक व्यक्ति व उसके साथियों को डरा-धमकाकर साढ़े दस लाख रुपये व मोबाइल फोन लूटने वाले तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मात्र छह घंटे में पता लगाकर पकड़ा है। इनके कब्जे से लूटे गए रुपये, एक मोबाइल फोन व वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, 29 मई को 40 वर्षीय फरियादी एडवोकेट अशरफ अली निवासी ग्राम रिंगनोद तहसील सरदारपुर जिला धार अपने मित्र मोहित व राजकुमार के साथ कार से जावरा स्थित हुसैन टेकरी आए थे। शाम को वहां से घूमकर खरीदी के लिए उज्जैन जा रहे थे। जावरा से पांच किलोमीटर दूर उज्जैन हाईवे पर भूतेड़ा टोल नाके के पास वे बाथरूम करने सड़क किनारे रुके थे। तभी बाइक पर तीन बदमाश आए तथा उनकी कार के आगे बाइक खड़ी कर दी। उन्होंने अशरफ अली पर चाकू अड़ा कर उसका रुपयों से भरा बैग व मोबाइल फोन छीन लिया। बैग में साढ़े दस लाख रुपये थे।

लुटेरों की तलाश में भेजा पुलिस दल

कुछ देर बाद अशरफ ने जावरा औद्योगिक थाना क्षेत्र जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन मे एएसपी सुनील पाटीदार व प्रभारी सीएसपी जावरा रवींद्र बिलवाल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी प्रकाश गाडरिया के नेतृत्व में दल गठित कर लुटेरों की तलाश में भेजा गया।

रेवास फंटा पर बैठे मिले

जावरा औघोगिक क्षेत्र व बड़ावदा थाने का दल संयुक्त रूप से लुटेरों की खोजबीन कर रहा था। इसी बीच पता चला कि लूट करने वाले तीनों आरोपित 34 वर्षीय भेरूनाथ पुत्र बन्नानाथ, 58 वर्षीय लोंगनाथ पुत्र वजेनाथ निवासी ग्राम खाराखेडी थाना स्टेशन रोड़ रतलाम व 50 वर्षीय विजेंद्र पुत्र भारत उर्भ भारतीया चौहान निवासी कंडर डेरा ग्राम राजाखेडी घटना स्थल से कुछ दूरी पर रेवास फंटा गड़गडिया रोड़ के पास बैठे हुए हैं। दल वहां पहुंचा तो आरोपित भागने लगे। दल ने घेराबंदी कर तीनों को हिरासत में ले लिया।

आपस में बाट लिए थे रुपये

लूट के बाद आरोपितों ने रुपये आपस में बांट लिए थे। पुलिस ने तीनों के कब्जे से रुपये, भेरूनाथ के पास से मोबाइल फोन तथा बगैर नंबर की बाइक भी जब्त की है। बाइक चोरी की होने की शंका है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

related posts