Home आपकी बात मुनादी चौपाल पर रामचन्द्र शर्मा, रायगढ़ विधानसभा पर राजनैतिक विश्लेषण

मुनादी चौपाल पर रामचन्द्र शर्मा, रायगढ़ विधानसभा पर राजनैतिक विश्लेषण

by Naresh Sharma

रायगढ़। विधानसभा चुनाव को लेकर यू-ट्यूब चैनल मुनादी चौपाल जो मुनादी डॉट कॉम का ही हिस्सा है। इसके संचालक विनय पांडे के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार रामचन्द्र शर्मा से चैनल पर बातचीत के दौरान रायगढ़ विधानसभा को लेकर विश्लेषण किया गया है। संचालक विनय पांडे ने बताया कि शहर में विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ा आदमी बनने को लेकर काफी चर्चा थी। इसी शब्द को विषय बनाकर विधानसभा चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर रामचन्द्र शर्मा से लंबी बातचीत हुई। इसमें भीतरघात, बागी प्रत्याशी, अन्य दल, चुनाव प्रबंधन, इमोश्नल प्रचार आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई है। यह विश्लेषण यू-ट्यूब चैनल मुनादी चौपाल पर उपलब्ध है। इस चर्चा के यू-ट्यूब पर अपलोड होते ही संख्या तत्काल हजार से ऊपर पहुंच गई। जनता के द्वारा इस चर्चा को काफी पसंद किया जा रहा है। इस चर्चा के दौरान कैमरामैन हरिशंकर गौराहा थे। 

related posts