Home आपकी बात छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा बुलंद करते हुए धर्मेंद्र प्रधान नें कहा छत्तीसगढ़ राज्य भाजपा की देन, भाजपा को चारो सीट में जिताने केंदीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की रायगढ़ वासियों से अपील

छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा बुलंद करते हुए धर्मेंद्र प्रधान नें कहा छत्तीसगढ़ राज्य भाजपा की देन, भाजपा को चारो सीट में जिताने केंदीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की रायगढ़ वासियों से अपील

by Naresh Sharma

रायगढ़। खरसिया,लैलूंगा,धर्म जय गढ़ एवम रायगढ़ के अधिकृत भाजपा प्रत्याशी महेश साहू सुनीति राठिया हरीश चंद्र राठिया ओपी चौधरी के नामांकन रैली में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज रामलीला मैदान की सभा को सम्बोधित करते हुए छत्तीशगढ़िया सबले बढ़िया का नारा बुलंद किया । केंद्रीय मंत्री ने कहा आज छत्तीसगढ़ स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के प्रयासों का नतीजा है । प्रदेश की जनता ने तीन बार हैट्रिक लगाकर भाजपा को विजयी बनाया इसके लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा पुरानी भूलो को सुधारते हुए कहा इस बार चारो सीटो में भाजपा को जिताकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाकर डबल इंजन की सरकार लाए ताकि तेज गति से विकास हो सके। रायगढ़ के विकास के लिए मोदी जी ने जो फंड दिया।
कांग्रेस ने उसमे भी भ्रष्टाचार किया है।देश भर के गरीबों का घर बनाने का बीड़ा मोदी जी ने उठाया जिसमे छातीशगढ़ के 16 लाख गरीब परिवार शामिल थे लेकिन भूपेश सरकार नही चाहती गरीबों का मकान बने इस काम को रोकने का काम भूपेश सरकार ने किया है मोदी जी द्वारा किए गए वादे का स्मरण कराते हुए कहा भाजपा की सरकार बनते ही पहला काम गरीबों के मकान आबंटन का होगा। पहले कांग्रेस इसके लिए कम पैसे देती थी लेकिन कांग्रेस ने इसे बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए किया। भाजपा के पंद्रह सालो में विकास ने जो रफ्तार पकड़ी वह पिछले पांच वर्षो में धीमी पड़ गई। छत्तीसगढ़ बेहद समृद्ध राज्य है। इसे बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने का काम भाजपा ही कर सकती है। कोरोना काल में किए गए कार्यों का स्मरण कराते हुए धर्मेंद्र प्रधान नें कहा मोदी सरकार के प्रयासों की वैश्विक स्तर पर सराहना हुई।इस वैश्विक महामारी से जिस तरीके से कुशलता पूर्वक निर्णय लिए गए इसकी सभी सराहना करते है। श्री प्रधान ने मोदी सरकार द्वारा गरीबों के हितों में उठाए गए कदमों के बारे में भी बताया।भाजपा का सहयोग कर प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की

related posts