रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने सूखे नशे पर रोक लगाने अपनी पैनी नजर लगा रखी है। शहर में आयोजित होने वाली महंगी पार्टियों में सूखे नशा बेचने वालों की कुंडली निकालकर अब पुलिस उन्हें धरदबोच रही है।
मामला तेलीबांधा थाना इलाके का है, जहां पुलिस के साथ एंटी क्राइम एंड साइबर सेल यूनिट की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए सूखे नशे के दो तस्करों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों तस्कर रायपुर के रहने वाले हैं, इसमें महावीर नगर निवासी 26 वर्षीय आरोपित दीपेश चंद्रा और खनिज नगर निवासी 29 वर्षीय सत्यप्रकाश साही है। पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से चार ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है, जिसकी कीमत 27 हजार रुपए है।
पुलिस आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 ए के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ में शहर के अन्य तस्करों के बारे में जानकारी प्राप्त की है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही अन्य तस्कर भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।