रायपुर। Raipur Crime News जीएसटी की इंटेलीजेंस टीम ने शुक्रवार को कबीरनगर के एक कारोबारी को पौने सात करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने 44 करोड़ 21 लाख 98 हजार 621 रुपये की फर्जी बिलिंग के जरिए जीएसटी चोरी की है। जीएसटी अफसरों द्वारा लंबे समय से इसकी जांच की जा रही थी। इसके बाद कार्रवाई की गई।
विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार टैक्स चोरी करने के आरोप में कारोबारी आशीष बंसल को गिरफ्तार किया गया है। डायरेक्ट्रेट जनरल आफ जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने जांच के दौरान पाया कि कारोबारी द्वारा फर्म मेसर्स पुष्पक ट्रेडिंग कंपनी, भार्मा सेल्स व फाइव स्टार ट्रेडिंग कंपनी द्वारा बोगस व फर्जी सप्लायर्स के जरिए माल खरीदी की जा रही थी। शिकायत मिलने पर इसकी जांच की गई तो यह सही पाया गया। जीएसटी अफसरों ने कारोबारी के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है।
ऐसे की जीएसटी चोरी
जीएसटी अफसरों ने बताया कि दस्तावेजों की जांच के दौरान पता चला कि कारोबारी द्वारा अपनी तीनों फर्म के लिए बोगस लोगों से माल खरीदी करना दिखाया। इसके बाद उसी फर्जी माल खरीदी का बिल 37 करोड़ 47 लाख रुपये दूसरी फर्म को जारी कर पौने सात करोड़ रुपये की आइटीसी भी पास कर दी। आरोपित कारोबारी को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
देसी कट्टे के साथ आरोपित गिरफ्तार, इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की थी फोटो
देसी कट्टे के साथ मध्य प्रदेश छतरपुर के आरोपित फैजल खान को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत कचना स्थित शराब दुकान पास से आरोपित को कट्टे के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने मप्र भोपाल से कट्टा लाना स्वीकार किया है। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम फैजल खान और वर्तमान समय में निवास टिकरापारा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा फैजल खान की तलाशी लेने पर उसके पास कट्टा रखा होना पाया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर कार्रवाई की गई। आरोपित ने इंटरनेट मीडिया पर भी कट्टे के साथ फोटो पोस्ट की थी। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में पहले से लगी हुई थी।