रायगढ़। रायगढ़ जिले में हाथी मित्र दल की टीम ने छाल रेंज के बोजिया परिसर के जंगल में 17 हाथियों के एक दल को ड्रोन कैमरे में कैद करते हुए आसपास के गांव के ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील की है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की सुबह धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज के अंतर्गत आने वाले बोजिया परिसर में हाथी मित्र दल की टीम ने 17 हाथियों के दल को अपने ड्रोन कैमरे में कैद किया है। हाथी मित्र दल की टीम के अनुसार हाथियों का दल एक जगह आराम कर रहा है लेकिन यह दल डंगबोरा, पतरा, आमामुड़ा की ओर बढ़ सकता है। ऐसे में इन गांवो के ग्रामीणों को सावधानी पूर्वक आवागमन करने एवं किसी भी कार्य के सिलसिले में जंगल नही जाने की अपील की गई है। साथ ही साथ बोजिया, चितापाली पक्की मार्ग के अलावा पुसल्दा कच्चे मार्ग में सावधानी पूर्वक आवागन करने को कहा गया है।