रायगढ़। रायगढ़ में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बाईक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पेड़ से टकरा जाने की घटना में जहां दो युवकों की मौत हो गई वहीं दो बाईक की आमने-सामने जोरदार भिड़त में ससुराल जा रहे एक युवक की मौत हो गई है। दोनों ही मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना शनिवार की शाम 6 बजे के आसपास खरसिया-धरमजयगढ़ मार्ग में तेज रफ्तार मोटर सायकल पेड़ से टकरा जाने की घटना में पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 ओ 3793 में सवार नवरतन राठिया 30 साल निवासी खड़गांव एवं कमलेश राठिया 17 साल निवासी बायसी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई जिसके बाद राहगिरों ने डायल 112 के साथ-साथ धरमजयगढ़ पुलिस को भी इस घटना से अवगत कराया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया था जहां आज सुबह दोनों शवों के पोस्टमार्टम उपरांत शवों को परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो जाने के बाद परिजनों में मातम पसर गया है।
इसी तरह की दूसरी घटना में कैलाश यादव ने पुसौर थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि उसका भाई कलशराम उर्फ राजेश यादव कल सुबह 10 बजे अपने ससुराल रेंगाली जाने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एपी 7031 में सवार होकर निकला था। इस दौरान 12 बजे उसे सूचना मिली कि राजेश यादव का एक्सीडेंट हो गया है और उसे पुसौर सिविल अस्पताल ले जाया गया है। इस सूचना के आधार पर जब वह अस्पताल पहुंचा तो देख कि उसके छोटे भाई का शव मर्चुरी में रखा हुआ था। कैलाश यादव खबरदूत को बताया कि जब वह घटना स्थल बाघाडोला उद्यान के पास पहुंचा तो देखा कि वहीं पर सीजी 06 एचबी 6612 खड़ा था उसी के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसके भाई की मोटर सायकल को जोरदार ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। बहरहाल मृतक के भाई की रिपोर्ट के बाद पुसौर पुलिस बाईक सवार के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।