Home छत्तीसगढ़ रायगढ़ पुलिस ने एक बार फिर लौटाई मुस्कान, गुम हुए 103 मोबाईल फोन को उनके स्वामियों को लौटाया

रायगढ़ पुलिस ने एक बार फिर लौटाई मुस्कान, गुम हुए 103 मोबाईल फोन को उनके स्वामियों को लौटाया

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले की सायबर सेल टीम ने एक बार फिर से गुम व चोरी हुए 103 मोबाईल छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से रिकवर करते हुए उनके असल मालिकों को लौटाकर उनके चेहरों पर मुस्कान लौटाई है। सायबर सेल ने अब तक करीब ढाई करोड कीमत के 1600 सौ से अधिक मोबाईल रिकवर कर चुकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन व साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में सायबर सेल की टीम ने गुम एवं चोरी हुए मोबाइलों की खोज में एक बार फिर से सफलता हासिल करते हुए पिछले दो महीनों पहले गायब हुए 103 मोबाईलों को अलग-अलग राज्यों से रिकवर किया है। जिनकी कीमत करीब 16 लाख रूपये बताई जा रही है।


अलग-अलग राज्यों से रिकवर किये फोन
पुलिस ने इन मोबाइलों को छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों जैसे ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, और बिहार से भी बरामद किया गया। बरामद किए गए मोबाइलों में वीवो, रेडमी, सैमसंग, रियलमी और एम.आई. जैसे महंगे ब्रांड शामिल हैं। पुलिस द्वारा इन मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया, जिससे उनके चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी।


एसपी ने दी मोबाइल सुरक्षा की सलाह
रायगढ़ एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने मोबाइल स्वामियों को सलाह दी कि वे अपने मोबाइल को सुरक्षित रखें और किसी भी अन्य व्यक्ति का मोबाइल मिलने पर उसे नजदीकी थाने में जमा करें। उन्होंने यह भी कहा कि बिना बिल के मोबाइल कभी न खरीदें, ताकि किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि चोरी या गुम हुए मोबाइल की आनलाइन रिपोर्ट……की वेबसाइट पर किया जा सकता है।


सायबर सेल की टीम मजबूत
अन्य जिलों के मुकाबले रायगढ़ सायबर सेल काफी प्रभावी साबित हुई है, जो अब तक 1600 सौ से अधिक गुम या चोरी हुए मोबाइलों को ट्रेस कर उनके स्वामियों तक पहुंचाया गया है, जिनकी कीमत लगभग 2.50 करोड़ है। साइबर डीएसपी अभिनव उपाध्याय, डीएसपी अमन लखीसरानी के साथ पूरी सायबर टीम गंभीर मामलों में अपराध विवेचना में सहयोग के साथ गुम, चोरी हुए मोबाइलों को रिकवर करने में लगातार जुटी हुई है।


कोरियर से भी मिलते हैं फोन
इस संबंध में सायबर सेल प्रभारी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि जब मोबाईल फोन गुम हो जाते हैं या फिर चोरी हो जाते हैं। जब तक हम आईएमईआई टेªस करते हैं तब तक वह फोन चैथे से पांचवे हाथों तक पहुंच चुके रहता है। जरूरी नही होता कि जो चोरी किये रहता है फोन उसी के पास रहता है। जो लोग गलती से चोरी का मोबाईल खरीद लेते हैं और जब उन्हें इसका पता चलता है वे ईमानदारी पूर्वक मोबाईल फोन कोरियर के जरिये रायगढ़ सायबर सेल के पते में भेज देते हैं।

इनकी रही अहम भूमिका
मोबाइल रिकव्हर करने के कार्य में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, रेणु सिंह मंडावी, आरक्षक प्रशांत पंडा, महेश पंडा, धनंजय कश्यप, विकास प्रधान, प्रताप बेहरा, नवीन शुक्ला, सुरेश सिदार, पुष्पेन्द्र जाटवर, रविंद्र गुप्ता, विक्रम सिंह, महिला आरक्षक मेनका चैहान की सराहनीय भूमिका रही है।

related posts