Home छत्तीसगढ़ RAIGARH यात्री बस खेत में पलटी, 25 लोगों को आई चोट, 09 का अस्पताल में चल रहा उपचार, ढलान में बिगड़ा संतुलन…..पढ़िये पूरी खबर

RAIGARH यात्री बस खेत में पलटी, 25 लोगों को आई चोट, 09 का अस्पताल में चल रहा उपचार, ढलान में बिगड़ा संतुलन…..पढ़िये पूरी खबर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। शनिवार की सुबह यात्री बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस घटना में 25 यात्री घायल हो गए। जिसमें 09 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त घटना तमनार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह तकरीबन 9 बजे के आसपास तोलमा से रायगढ़ के बीच चलने वाली यात्री बस पलट गई। इस घटना में सवार में 25 यात्री घायल हो गए है, जिसमें 9 यात्रियों को तेजराम, सुकांति सिदार, ललिता भगत, सुंदरमति चैहान, हरिराम खडिया, मंगलराम निषाद, नत्थुराम यादव के अलावा अन्य लोगों को तमनार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि रोजाना की भांति सितारा बस यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य के लिये रवाना हुई थी। यात्री बस जब मिलुपारा-कोडकेल गांव के पास स्थित ढलान में पहुंची ही थी कि बस चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिससे यात्री बस खेत में पलट गई। अचानक इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल यात्री बस पलटने की जानकारी तमनार पुलिस को दी जिसके बाद दो एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। तमनार पुलिस इस मामले में बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

related posts