रायगढ़। गुरूवार की रात मोटर सायकल से गिरकर घायल हुई महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम महलोई निवासी जयपाल कुम्हार अपनी पत्नी सुजाता कुम्हार 45 साल और दो बच्चों के साथ ससुराल गढउमारिया जामटिकरा जाने के लिये सुबह करीब 9 बजे घर से निकला था। बाईक सवार जब विजयपुर स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने मूड रहा था इसी दौरान उसकी पत्नी का बाईक से हाथ छूट गया और एकाएक महिला सड़क पर गिर गई। जिससे महिला के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसे आनन-फानन में इलाज के लिये मेट्रो अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया जहां देर रात करीब 11 बजे महिला की मौत हो गई।
बहरहाल सड़क हादसे में घायल महिला की मौत की सूचना मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जिला अस्पताल में मृतिका के शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव को अंतिम संस्कार के लिये परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।