रायगढ़। रायगढ़ जिले में तेंदुपत्ता तोड़ने जंगल गई महिला पर भालू ने अचानक हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले छाल रेंज के बोजिया 505 पीएफ जंगल में तेंदुपत्ता तोड रही महिला इंदरमति पति होरीलाल अगरिया पर जंगल विचरण कर रहे एक भालु ने अचानक हमला कर दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला बुधवार की सुबह अपने साथियों के साथ जंगल गई थी इस बीच जंगल में भालू से सामना हो जाने के बाद यह घटना घटित हो गई। भालू के हमले से महिला की मौत की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर वन विभाग की टीम के अलावा छाल पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बीट गार्ड की मां है मृतका
गांव के ग्रामीणों के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतका महिला इंदरमति अगरिया सामहरसिंघा बीट में पदस्थ श्याम अगरिया फारेस्टगार्ड की मां है जो कि छाल में रहती थी। वह आज सुबह बोजिया के जंगल में तेंदुपत्ता तोड़ने गई थी इस दरम्यान यह घटना घटित हो गई।