Home छत्तीसगढ़ Raigarh News दो बार की आत्महत्या की कोशिश बच गया तो अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर दे दी जान, पुलिस मामले की जांच में जुटी, पढ़िये पूरी खबर

Raigarh News दो बार की आत्महत्या की कोशिश बच गया तो अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर दे दी जान, पुलिस मामले की जांच में जुटी, पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

रायगढ़। सोमवार की सुबह शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के एकताल मार्ग में स्थित स्व. लखीराम मेडिकल कालेज अस्पताल के तीसरी मंजिल से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।


इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोवर्धनपुर निवासी जगतराम पिता साहेबो एक्का 55 साल को उसके परिजनों ने 25 अगस्त को यूरिया के सेवन कर लेने से गंभीर अवस्था में एकताल मार्ग में स्थित मेडिकल कालेज अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसी बीच सोमवार की सुबह तकरीबन 8 बजे जगतराम अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। सुबह के समय एकाएक इस प्रकार की घटना घटित होनें के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।


Raigarh News घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर पूरे मामले को जांच में लेते हुए परिजनों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि जगतराम की मानसिक स्थिति ठीक नही है पहले भी वह दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका है। 25 अगस्त की सुबह उसने यूरिया का सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था इसी बीच आज सुबह उसने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। बहरहाल चक्रधर नगर पुलिस इस पूरे मामले को जांच में ले लिया है।

related posts