Raigarh News: रायगढ़। अज्ञात चोरों ने सूने स्कूल भवन का निशान बनाते हुए 70 हजार मूल्यों के सामानों को पार कर दिया है। प्राचार्य की रिपोर्ट के बाद पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी में जुट गई है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना में ओकुमार पटेल उम्र 61 वर्ष साल ने खरसिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह शा.उ.मा.वि. बोतल्दा में ब्याख्याता (प्रभारी प्राचार्य) के पद पर इस संस्था में कार्यरत है। इस संस्था शा.उ.मा.वि. बोतल्दा वि.ख.खरसिया जिला रायगढ में शनिवार 23 मार्च को मुरलीधर चंद्रा सहायक शिक्षक विज्ञान एल.बी. द्वारा गेट का ताला बंद करके चाबी को श्रीमती श्रद्धा साहू भृत्य को दिये, और सभी स्टाफ अपने मुख्यालय चले गये। 24-25 मार्च को होली का अवकाश रहने के कारण शाला बंद था।
26 मार्च की सुबह साढ़े 09 बजे स्कूल खोलने के लिए शाला आने पर श्रीमती श्रद्धा साहू भृत्य एवं श्रीमती ललिता चैहान भृत्य द्वारा देखा गया कि मुख्य द्वार का ताला गायब था एवं भीतर आईसीटी लैब का ताला नहीं था। दरवाजा खोलने पर देखा गया कि अलमारी का ताला टूटा पाया गया। जिसमें 02 लेपटाप के अलावा टीएफटी 02 नग , प्रोजेक्टर 01 नग, स्पीकर- 04 नग, बैटरी -01 नग , यू पी सी- 01 नग, पावर केबल- 02, की बोर्ड 03 नग ,माउस -02 नग कीमती करीब 70 हजार को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।
बहरहाल प्रार्थी की शिकायत के बाद खरसिया थाने की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।Raigarh News: