Home छत्तीसगढ़ Raigarh News: आबकारी विभाग सेटिंग में मस्त, कार्रवाई का जिम्मा पुलिस पर, जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

Raigarh News: आबकारी विभाग सेटिंग में मस्त, कार्रवाई का जिम्मा पुलिस पर, जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

by Naresh Sharma

रायगढ़। शहर से सटे गढउमरिया मिडमिडा, लहंगापाली आदि गांव में होली के मद्देनजर बड़े पैमाने पर अवैध शराब खपाया जा रहा है। गजब की बात है कि आबकारी अमले को इसकी जानकारी होनें के बावजूद सेटिंग के चलते कार्रवाई नही हो रही है। ऐसा लगता है कि कार्रवाई का जिम्मा विभाग ने पुलिस को सौंप रखा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिड़मिड़ा लहंगापाली के महिला पूर्व सरपंच के साथ जुटमिल थाना आज दोपहर मिडमिडा की दर्जनों महिलाएं पहुंची। इन महिलाओं ने आरोप लगाया कि इनके क्षेत्र में बड़े पैमाने पर होली के मद्देनजर अवैध शराब खपाया जा रहा है। महिला मंडल के द्वारा आबकारी विभाग को मामले की शिकायत की गई और विभाग के कर्मचारी यहां कार्रवाई भी करने पहुंचे मगर अब तक कोई कार्रवाई नजर नही आई। जिससे महिलाओं को संदेह है कि आबकारी अमला धर पकड़ की कार्रवाई करने के स्थान पर सेटिंग में मस्त है और जान बूझकर अवैध शराब बेचने वालों को छोड़ा जा रहा है। जबकि इन महिलाओं का कहना है कि इस तरह के अवैध शराब में हानिकारक पदार्थ मिलाया जा रहा है जिससे सेवन करने वाले व्यक्ति के शरीर को नुकसान पहुंच सकता है और जान का भी खतरा बढ़ गया है।

इन महिलाओं ने महिला सरपंच के नेतृत्व में आज जूटमिल थाने का रूख किया और जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज से मिलकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए यथोचित कार्रवाई की मांग उठाई है। इन महिलाओं का कहना है कि यदि कार्रवाई नही होती है तो आने वाले दिनों में मिडमिडा सहित आसपास के आधे दर्जन से अधिक गांव की महिलाएं इकट्ठे होकर एसपी से शिकायत करेंगी तथा जरूरत पड़ने पर आबकारी विभाग का घेराव भी किया जाएगा।


इन महिलाओं ने हमारे संवाददाता को बताया कि बार-बार शिकायत के बावजूद आबकारी अमले द्वारा कार्रवाई नही होनें से इन अवैध शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद है और वे क्षेत्र में शराब खपाने के साथ-साथ विरोध करने वालों को धमकी चमकी भी देने लगे हैं। जिससे गांव का माहौल बिगड रहा है और कभी कोई बड़ी अप्रिय घटना भी घटित हो सकती है। महिलाओं की शिकायत के बाद थाना प्रभारी जूटमिल ने इस मामले मंे त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

related posts