रायगढ़। रायगढ़ जिले की लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में जर्जर सड़क की वजह से लूना से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा निवासी कृष्णा भगत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 3 जुलाई को उसके दादाजी श्रीराम भगत अपनी निजी काम के सिलसिले में बगुडेगा से अपने लूना टीव्हीएस से लैलूंगा आ रहे थे। जब वह राजपुर बाजारडांड के पास पहुंचे ही थे कि वहां की सड़क अत्यंत जर्जर होनें की वजह से श्रीराम भगत अपनी तेज रफ्तार वाहन पर नियंत्रण नही रखे सके और फिर लूना सहित अनियंत्रित होकर सड़क में गिर गए जिससे उनके सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से वह बेहोश हो गए जिसे मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां प्रारंभिक जांच में ही मौके पर मौजूद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बहरहाल सड़क दुर्घटना में लूना से गिरकर बुजुर्ग की मौत होनें के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।