Home आपकी बात Raigarh News: फेसबुक में दोस्ती गांठकर महिला से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर भेजा जेल

Raigarh News: फेसबुक में दोस्ती गांठकर महिला से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर भेजा जेल

by Naresh Sharma

Raigarh News: रायगढ़। सोशल मीडिया में महिला से दोस्ती कर एक युवक ने पहले खुद को अविवाहित बताकर शादी का प्रस्ताव रखा और फिर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इतना ही नही युवक का सच सामने आने के बाद वह पीड़िता को गाली गलौज देते हुए जान से मारने तक की धमकी देता रहा। आरोपी युवक को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 12 फरवरी को कोतरारोड़ थाना में आरोपी मनोज साहू के खिलाफ आवेदन देकर महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मनोज साहू से फेसबुक के माध्यम से जान परिचय हुआ था। इसी साल 2 फरवरी को मनोज महिला से मिलने उसके घर आया और स्वयं को अविवाहित होना बताकर शादी का प्रस्ताव रखा जिसके बाद 6 फरवरी को महिला के घर दोपहर में आकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और 12 फरवरी को भी रायगढ़ घूमने ले जाने के बहाने शारीरिक संबंध बनाया।
मनोज साहू ने दोनों के फोटो लेकर महिला के नाम से एक फेसबुक आईडी बना कर उसमें फोटो अपलोड कर दिया। महिला को जब मनोज के शादीशुदा होने की जानकारी हुई तो उसे फेसबुक से उसके फोटो हटाने बोली तो मनोज उसे धमकाने लगा और महिला के घर वालों को भी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया।
महिला के रिपोर्ट पर थाना कोतरारोड में आरोपी मनोज साहू पर दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज साहू पिता तुलसी साहू 34 साल निवासी ग्राम बार थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ हाल मुकाम हाऊसिंग बोर्ड कालोनी सोरिया थाना सेजबहार जिला रायपुर के किरोड़ीमल क्षेत्र में देखे जाने की सूचना पर दबिश देकर हिरासत में लिया गया जिसे कल न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है।
एसपी दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक करुणेश राय तथा आरक्षक चंद्रेश पांडे की अहम भूमिका रही है।

related posts