Home आपकी बात Raigarh News: केआईटी में मतगणना की तैयारी पूरी, सबसे पहले होगी डाकमत पत्रों की गणना, उसके बाद खुलेंगे ईवीएम मशीनें…

Raigarh News: केआईटी में मतगणना की तैयारी पूरी, सबसे पहले होगी डाकमत पत्रों की गणना, उसके बाद खुलेंगे ईवीएम मशीनें…

by Naresh Sharma

रायगढ़। जिले के चार विधानसभा सीटों की कल सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी उसके बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम से निकालकर उनमें डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।
आज शाम जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ जिले की खरसिया, धरमजयगढ़, लैलूंगा व रायगढ़ विधानसभा सीटों के लिये 14-14 टेबल प्रत्येक हाल में लगाये जा रहे हैं और सुबह 8 बजे से डाक मत पत्रों की गिनती होगी इसके बाद साढ़े 8 बजे से ईवीएम खोलकर वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि केआईटी कालेज में मतदान के बाद से ही तीन लेअर की सुरक्षा में ईवीएम मशीनों को रखा गया है और इन पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को सुबह पांच बजे से ड्यूटी पर आने को कहा गया है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पूरी सुरक्षा के बीच वोटों की निगती शुरू होगी और इसमें सभी राजनीतिक दलों के एजेंटो के अलावा प्रत्याशी ही प्रवेश कर सकते है और किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक यंत्र पूरी तरह वर्जित है।

related posts