Home आपकी बात Raigarh News रात के अंधेरे में आलमारी से रूपये चुराने वाले तक पहुंची पुलिस, पड़ोस में रहने वाले बालक ने ही….पढ़िये पूरी खबर

Raigarh News रात के अंधेरे में आलमारी से रूपये चुराने वाले तक पहुंची पुलिस, पड़ोस में रहने वाले बालक ने ही….पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

रायगढ़। Raigarh News रायगढ़ जिले की खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुधरीपारा बोतल्दा गांव में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस चोरी को पड़ोस में ही रहने वाले एक अपचारी बालक ने अंजाम दिया था। जिसके पास से चोरी की पूरी रकम बरामद कर ली गई है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुधरीपारा बोतल्दा गांव में 29 मार्च को महिला समारीन उरांव (43 साल) द्वारा उसके घर से 96,250 रूपये चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। रिपोर्टकर्ता महिला ने बताया था कि गांव के दो व्यक्तियों को पूर्व में 80-80 हजार दी दिये थे जिसे वे 20 मार्च को वापस लौटाए जिसमें खर्च के बाद 96,250 शेष बचे थे जिन्हें अपनी अलमारी में रखी थी।


28 मार्च के रात खाना खाकर सभी सोए थे, 29 मार्च को सुबह देखे तो अलमारी खुला हुआ था और अलमारी के अंदर लेडिस पर्स में रखे रुपए 96,250 नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था। घटना की रिपोर्ट पर थाना खरसिया में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया।


पड़ोस के बालक ने की थी चोरी
थाना प्रभारी खरसिया प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में माल मुलाजिम की पतासाजी की गई। पतासाजी के क्रम में प्रार्थिया के पड़ोस में रहने वाले संदेही बालक को तलब कर पूछताछ किया गया। संदेही बालक एक साल पहले भी चोरी के अपराध में शामिल था। बालक पहले इस चोरी से इंकार किया जिससे पुलिस टीम द्वारा वैज्ञानिक तरीकों से पूछताछ की जिसमें उसने अलमारी से रुपए चोरी करना स्वीकार किया जिससे चोरी की पूरी रकम 96,250 बरामद कर जप्त किया गया है।


बाल संप्रेषण गृह किया गया दाखिल
खरसिया पुलिस ने विधि के साथ संघर्षरत बालक को कल किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश कर न्यायालय आदेश पर बाल संप्रेषण गृह दाखिल किया गया है। मामले में त्वरित कार्यवाही में प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल, सहायक उप निरीक्षक हेमंत कश्यप, लक्ष्मी राठौर एवं हमराह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।

Raigarh News: रात के अंधेरे में चुपके से आया और आलमारी से ले उड़ा हजारों की नगदी, पीड़िता ने पुलिस में लिखाई रिपोर्ट….पढ़िये पूरी खबर

related posts