Home छत्तीसगढ़ Raigarh News: शनिवार की रात तेज रफ्तार बाईक खाई में गिरी, दो युवकों की मौत, एनटीपीसी में गार्ड की नौकरी करते थे दोनों मृतक

Raigarh News: शनिवार की रात तेज रफ्तार बाईक खाई में गिरी, दो युवकों की मौत, एनटीपीसी में गार्ड की नौकरी करते थे दोनों मृतक

by Naresh Sharma

Raigarh News: रायगढ़। शनिवार की रात तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराकर खाई में गिर जाने की घटना में बाईक सवार दो युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची लैलूंगा पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के लैलंूगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लारीपानी के दुर्गापुर गांव के पास शनिवार की रात करीब 10 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार बाईक क्रमांक सीजी 04 एलई 1130 सड़क किनारे पेड़ से टकराते हुए खाई में जा गिरी। इस घटना की जानकारी स्थानीय गांव के ग्रामीणों को रविवार की सुबह लगी, तब तक दोनों ही युवकों की मौत हो चुकी थी।


बताया जा रहा है कि मृतकों में महेश सिदार 28 साल लैलूंगा क्षेत्र के ही बांसडांड का निवासी है। वहीं दूसरा युवक मिलाप नायक 24 झारखण्ड के सिमडेगा का रहने वाला है। दोनों युवक रायकेरा के पास स्थित एनटीपीसी में सिक्यूरिटी गार्ड के रूप में काम करते थे। शनिवार की शाम दोनों युवक अपने-अपने घर जाने के लिये निकले हुए थे इसी दौरान यह घटना घटित हो गई।


सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत की खबर मिलते ही लैलूंगा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची जिसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मृतकों के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया गया है।

related posts