Home आपकी बात RAIGARH NEWS: नेशनल स्कूल स्पर्धा में इशमेहर कौर ने फहराया परचम, राष्ट्रीय स्पर्धा में जीता तीसरा पुरूस्कार

RAIGARH NEWS: नेशनल स्कूल स्पर्धा में इशमेहर कौर ने फहराया परचम, राष्ट्रीय स्पर्धा में जीता तीसरा पुरूस्कार

by Naresh Sharma

रायगढ़। ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़ छत्तीसगढ़ की दूसरी की छात्रा सुश्री इशमेहर कौर कतियाल पिता सुरेंद्र सिंह कतियाल और माता श्रीमती अश्विन कौर कतियाल की बेटी ने इंडियन सेंटर फॉर प्लास्टिक्स द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्कूल प्रतियोगिता-20203 में राष्ट्रीय स्तर-प्राथमिक श्रेणी में तीसरा पुरस्कार जीता है। 1 जून से 31 अगस्त के दौरान पर्यावरण (आईसीपीई) के तहत यह स्पर्धा आयोजित की गई थी। इस प्रायमरी स्तर की अखिल भारतीय स्पर्धा में तीसरा स्थान लेकर इशमेहर कौर ने न केवल अपने विद्यालय तथा रायगढ़ जिले का अपितु छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। छात्रा को मिले सम्मान के बाद जहां उसके माता-पिता अपनी बेटी की इस उपलब्धी से हर्षित हैं वहीं कतियाल परिवार में हर्ष का माहौल है।

related posts