Home आपकी बात RAIGARH NEWS: अगर नंदकुमार पटेल की मृत्यु नही हुई होती तो आज वो चीफ मिनिस्टर होते- राहुल गांधी

RAIGARH NEWS: अगर नंदकुमार पटेल की मृत्यु नही हुई होती तो आज वो चीफ मिनिस्टर होते- राहुल गांधी

by Naresh Sharma

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा के कालेज मैदान में पहुंचे कांगे्रस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने खरसिया में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उमेश पटेल के पिता नंदकुमार पटेल की हत्या कर दी गई। पूरा छत्तीसगढ़ मानता है नंदकुमार पटेल शहीद हुए हैं। अगर नंदकुमार पटेल की मृत्यु नही हुई होती तो वो आज चीफ मिनिस्टर होते। मै कांगे्रस पार्टी में बहुत नेता देखें है। लेकिन नंदकुमार पटेल कांगे्रस पार्टी के सबसे अच्छे सिपाही थे।
खरसिया के कालेज मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेता मुझे मिलने आते हैं। तब मै उनके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी एकत्रित करता हूं कि ये सामने वाला है कौन और मुझे वो व्यक्ति अच्छा लगे तब मै उनके बारे में और अधिक जानकारी लेता हूं। जब नंदकुमार पटेल मुझसे पहली बार मिले, तब मुझे उनमें गहराई मिली तब मैने अपने आॅफिस के लोगों से कहा मुझे नंदकुमार की हिस्ट्री चाहिए कि वे कांगे्रस में कैसे आये, क्या-क्या काम किया, विचारधारा के लिये लड़ते हैं कि नही पता लगाने के लिये कहा था। जिसके बाद आॅफिस के लोगों ने मुझे जो रिपोर्ट दिया उसके बारे में मै आप सभी को बताना चाहता हूं।
रिपोर्ट में लिखा था कि एक बार चुनाव में 40 से 50 साल पहले मध्यप्रदेश के समय में कांगेस बुरी तरह से चुनाव हारी थी। इस चुनाव में सारे नेता चुनाव हार गए थे जिसके बाद कांगे्रस की नेत्री इंदिरा गांधी ने एक लिस्ट निकलवाई कि कौन-कौन से पोलिंग बुथ में कांगे्रस हारी है और कौन-कौन से बूथ में जीत हासिल की है। पूरे प्रदेश में कांगे्रस पार्टी चुनाव हार गई थी लेकिन एक पोलिंग बूथ में शत प्रतिशत वोट कांगे्रस को मिला था। जिसके बाद इंदिरा गांधी जी ने पार्टी के नेताओं से पूछा ये कौन सा पोलिंग बूथ है और ये शख्स कौन हैं जिन्होंने जीत हासिल की है। जिसके बाद दिल्ली से कांगे्रस का एक नेता नंदकुमार पटेल को बिना बताये उनके गांव पहुंचकर जब वहां के लोगों से बात की तब गांव के लोगों ने कहा कि यहां सिर्फ कांगे्रस पार्टी के नेताओ को ही यहां आने दिया जाता है और कोई पार्टी का नेता यहां आ ही नही सकता।

related posts