Home आपकी बात Raigarh News: मुख्यमंत्री बनने के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर साय जी का भव्य स्वागत : सुनील रामदास

Raigarh News: मुख्यमंत्री बनने के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर साय जी का भव्य स्वागत : सुनील रामदास

by Naresh Sharma

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी के 27 दिसंबर को रायगढ़ नगर में प्रथम आगमन पर एक भव्य स्वागत की योजना बनाई गई है। इस अवसर पर, श्री राममंदिर रायपुर के उपाध्यक्ष एवं रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन, सुनील रामदास ने जनता से इस स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा कि यह रायगढ़ अंचल और पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक गर्व का क्षण है कि विष्णुदेव साय जी मुख्यमंत्री बने हैं और रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी जी कैबिनेट मंत्री के पद पर आसीन हुए हैं। इस समारोह में गांधी प्रतीमा चौक में इन दोनों नेताओं का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
इस स्वागत समारोह का आयोजन एक उत्साह और विश्वास के वातावरण को दर्शाता है, जो इन नेताओं के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में विकसित हो रहा है। राज्य भर में इस बदलाव के साथ एक नई उम्मीद और विकास की नई दिशाओं की ओर बढ़ने का आशान्वित वातावरण बना है।
सुनील रामदास ने इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों से इस स्वागत समारोह में शामिल होने की अपील की है, जिससे कि इस ऐतिहासिक क्षण में उनकी उपस्थिति से एक उत्साहजनक माहौल बने। यह समारोह न केवल इन नेताओं के सम्मान का प्रतीक होगा, बल्कि यह छत्तीसगढ़ के विकास और प्रगति की दिशा में एक नई शुरुआत का संकेत भी होगा।

related posts