Home छत्तीसगढ़ Raigarh News: पर्यवेक्षक चंद्रदेव को देवेन्द्र भट्ट ने महापौर प्रत्याशी बनाये जाने दिया आवेदन

Raigarh News: पर्यवेक्षक चंद्रदेव को देवेन्द्र भट्ट ने महापौर प्रत्याशी बनाये जाने दिया आवेदन

by Naresh Sharma

रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव के लिये आरक्षक होनें के पश्चात भाजपा और कांगे्रस दोनों ही पार्टियों से महापौर पद के टिकट के लिये प्रत्याशियों ने जोर आजमाईश करनी शुरू कर दी। इसी क्रम में युवा नेता देवेन्द्र भट्ट ने भी कांगे्रस से महापौर प्रत्याशी बनाये जाने के लिये पर्यवेक्षक चंद्रदेव राय को आवेदन दिया है।
नगरीय निकाय चुनाव के लिये कल पर्यवेक्षक एवं कांगे्रस के पूर्व विधायक चंद्रदेव राय का रायगढ़ आगमन हुआ। इस दौरान कांग्रेस कार्यालय में नगर निगम वार्डो से टिकट की मांग करने वाले नेता के अलावा महापौर की टिकट के दावेदार भी मौजूद रहे। इस बार के चुनाव में महापौर पद के लिये कई युवा चेहरे चुनावी मैदान में उतरकर चुनाव लड़ने की मंशा बना रहे हैं। इसी क्रम में शहर के वार्ड नं. 38 के युवा नेता देवेन्द्र भट्ठ ने भी पर्यवेक्षक चंद्रदेव राय से मुलाकात करते हुए उसे कांगे्रस से महापौर का प्रत्याशी बनाये जाने का आवेदन दिया है।
विदित रहे कि युवा नेता देवेन्द्र उर्फ बाबा भट्ट पिछले कई सालों से सक्रिय भूमिका में रहते हुए राजनीति के अलावा समय-समय पर समाजसेवा भी करते आ रहे हैं। शहर के सभी वार्डो के अलावा ग्रामीण अंचलों के युवाओं से लेकर बड़े बुजुर्गो में बाबा भट्ट की अच्छी खासी पकड़ है। ऐसे में अगर कांगे्रस पार्टी बाबा भट्ट को अपना महापौर का प्रत्याशी बनाती है तो निश्चित तौर पर रायगढ़ नगर निगम में कांगे्रस की जीत सुनिश्चित होगी।
इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में कांगे्रस जहां नगर निगम के 48 वार्डो में से 40 वार्डो में कांगे्रसी पार्षदों को जीताने के साथ-साथ महापौर प्रत्याशी को भारी मतों से चुनाव जीताना चाहती है, ऐसे में देवेन्द्र उर्फ बाबा भट्ट महापौर पद के लिये बेहतर प्रत्याशी साबित हो सकता है।

related posts