Home आपकी बात Raigarh News: कांग्रेस जो कहती है वह करती है और भाजपा कहकर मुकरती है-अनिल शुक्ला

Raigarh News: कांग्रेस जो कहती है वह करती है और भाजपा कहकर मुकरती है-अनिल शुक्ला

by Naresh Sharma

रायगढ। रायगढ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र व भाजपा के घोषणा पत्र के अवलोकन से यह साफ दिखाई दे रहा है कि मुद्दाविहीन बीजेपी ने जो वादे रमन राज में किये थे वहः तो पूरा नहीं कर पाई जिस वजह से ही प्रदेश की जनता ने इन्हें 2018 के चुनाव में बुरी तरह से नकार दिया नतीजतन यहां कांग्रेस की भरोसे वाली सरकार आई तब भारत के इतिहास में पहली बार ही माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ लेने के तत्काल बाद किसानों के कर्ज माफ की चुनावी घोषणा जो गंगा जल की सौगंध खा कर की गई थी कि हम सरकार में आते ही 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करेंगे वह सता सम्हालने के महज 2 घण्टों के अंदर ही पूर्ण कर दी गई नतीजतन भाजपा की बौखलाहट बढ़ गई और एक के बाद एक वादे पूरे करते जाने से लोगों का विश्वास कांग्रेस पार्टी पर बढ़ता चला गया और भाजपा पार्टी मुद्दा विहीन होकर रह गई और ईन 5 सालों में विपक्ष धर्म तक का पालन करने के लायक नहीं रही बीजेपी के सारे दिग्गज घरों में दुबक गए और भूपेश बघेल का भरोसा लोगों के बीच बढ़ता चला गया ।
कांग्रेस पार्टी अपने 5 साल की उपलब्धि और दोबारा सरकार बनने पर किसानों की कर्ज माफी, 200 यूनिट बिजली मुफ्त, नर्सरी से स्नातक तक मुक्त शिक्षा ,500 रुपये में गैस सिलेंडर, भूमिहीन मजदूर परिवार को 10000 रुपये देने पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने भरोसा कायम रखने को लेकर चुनावी मैदान में है।
वहीं जिन भाजपा के नेताओं ने 15 साल तक छत्तीसगढ़ की जनता के साथ ठग ठग कर राज किया वहआज किसानों की हितैषी बनने का ढोंग करने में लग गए है।
अनिल शुक्ला ने कहा कि ये वही भाजपा है कि 2100 रुपये में धान खरीदी और 300 रुपये बोनस देने का वादा किया था क्या उस वादे को भाजपा पार्टी ने पूरा किया आज भाजपा पार्टी कांग्रेस के कार्यकाल को देखकर बौखला गई है और 3100 रुपये किवंटल में धान खरीदी और 21 किवंटल की बात कह कर लोगों को दोबारा ठगने जा रही है ऐसे भाजपा पार्टी के नेताओं को इस बार उखाड़ फेंकना है। उन्होंने किसानों से कहा कि वे जब वोट डालते जाएं उस समय दिल्ली के किसान आंदोलन को जरूर याद रखें जो इनके थोपे किसान विरोधी 3 काले कानून के कारण हुआ था। ये वही लोग है जिन्होंने धरने पर बैठे किसानों के बारे में कहा था ये किसान नहीं खलिस्तानी थे ये पिज़्ज़ा बर्गर वाले किसान हैं अर्बन नक्सली
वामपंथी हैं आज बीजेपी फिर अपने स्वार्थ के लिए सत्ता की हवस के लिए उन्हें किसान बता रही है अतएव किसान बंधु इस अपमान को बिना भूले वोट करें।
भरोसे की सरकार ने अन्य कल्याणकारी घोषणा भी की हैं जिनके चलते हम अबकी बार 75 पार के लक्ष्य को आसानी से पयर्न करने वाले हैं उनमें तेंदूपत्ता प्रतिबोरा 6000 व 4000 बोनस सालाना, खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को 5 लाख की बजाय 10 लाख व ए.पी. एल को 50 हजार की जगह 5लाख की सहायता मिल सकेगी,व सभी सरकारी स्कूल आत्मानंद स्कूल में तब्दील होंगे दुर्घटनाओं का इलाज मुफ्त हो सकेगा ,स्व सहायता महिला समूह का कर्जा भी माफ किया जावेगा वहीं नगरीय निकाय क्षेत्रों में अंत्योष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध भी किये जाने की घोषणा है
अनिल शुक्ला ने कहा कि भाजपा जो कहती है वहः मुकरती है बाद में जब कुछ कहने को नहीं बचता तो अपनी ही बात को जुमला कह कर यु टर्न लेती है वहीं कांग्रेस सब कुछ सोच समझ कर कहती है और जो कहती है वहः कर के भी दिखाती है। इसलिए प्रदेश में भरोसे की सरकार को दोबारा लाना है सबको पंजे पर बटन दबाना है।

related posts