रायगढ़। Raigarh News छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुधरीपारा बोतल्दा गांव में 28 मार्च की रात एक मकान ने अज्ञात चोर ने दस्तक देते हुए हजारों की नगदी रकम लेकर फरार हो गया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुधरीपारा बोतल्दा में रहने वाली पीड़िता महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह खेती किसानी का कार्य करती है। पुर्व में उसने रमेश राठिया ग्राम जामझोर एवं दिलधर पटैल ग्राम खोरसीपाली का गहना में खेत को रखी थी। जिसमें खेती बाड़ी करते आ रही थी। इस वर्ष 20 मार्च को गहना खेत को रमेश राठिया, दिलधर पटैल के द्वारा मुक्ताया गया जिसके एवज में 80-80 हजार रूपये दिये थे। जिसमें से घर के कामों में रूपये खर्च करने के बाद 96 हजार 250 रूपये को अपने आलमारी में रखी थी।
पीड़ित महिला ने बताया कि 28 मार्च की रात में खाना खाकर सो गये थे। आलमारी को लाक नही की थी। आलमारी के अंदर चाभी को रखी थी। इसी बीच सुबह करीब 04 बजे उठ कर देखी तो आलमारी खुला था। आलमारी के अंदर रखे लेडिस पर्स को खोलकर देखी तो पर्स में 96 हजार 250 रूपये नही था। कोई अज्ञात चोर घर अंदर रात में प्रवेश कर रूपये को चोरी कर ले गया है। खबरदूत को मिली जानकारी मुताबिक पीड़िता की रिपोर्ट के बाद इस मामले में खरसिया पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। Raigarh News