Home आपकी बात Raigarh News बस की ठोकर से बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत, आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज

Raigarh News बस की ठोकर से बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत, आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज

by Naresh Sharma

रायगढ़। बस चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार देने की घटना में बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टूरटूरा के रहने वाले संतोष सिदार 26 साल ने थाने में रिपोर्ट कराते हुए बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है। 01 मई को उसका छोटा भाई चंदन सिदार अपने चचेरे भाई मसत राम सिदार के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एक्यू 0652 को लेकर अपने निजी काम के सिलसिले में किलकिला गया हुआ था।


किलकिला से काम निपटाकर वह अपने गांव टुरटूरा वापस आ रहा था इसी दौरान जब वह किलकिला पुल के पास पहुंचा ही था कि सामने की तरफ आ रही दशमेश बस क्रमांक सीजी 14 क्यू 0593 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार चंदन सिदार को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे उसके पैर में चोट व सिर में गंभीर चोंट लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


बहरहाल लैलूंगा पुलिस ने प्राथी की रिपोर्ट के बाद आरोपी बस चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

related posts