रायगढ़। रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर लोड घाटी से खेत में उतरकर पलट जाने की घटना में दो मजदूरों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से चालक फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिसरिंगा घाटी के पास बीती रात 10 से 11 बजे के आसपास तेज रफ्तार ट्रैक्टर क्रमांक CG13UJ2368 अनियंत्रित होकर पलट जाने की घटना में उसमें सवार राजू टोप्पो 54 वर्ष सा. जगडा चौंकी रैरूमाखुर्द हा0मु0 गणेशपुर और संदीप बडा उम्र 32 वर्ष सा0 ग्राम कया थाना की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। खबरदूत डाॅट काम को मिली जानकारी के मुतबिक दोनों मृतक सजवारी चैकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गणेशपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
इस घटना के बाद आरोपी चालक परमेश्वर यादव मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रैक्टर सिसरिंगा से पत्थलगांव की तरफ जा रहा था इसी बीच यह घटना घटित हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों के शवों को पीएम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।