रायगढ़। सोमवार की सुबह किसी काम के सिलसिले में रायगढ़ आ रहे बाईक सवार दो युवकों ने अज्ञात वाहन के चालक ने जोरदार ठोकर मार दिया। इस घटना में मौके पर एक की मौत हो गई वहीं दूसरे को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक लैलूंगा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम होरूगुडा निवासी आकाश यादव 20 साल अपने बडे भाई प्रकाश और एक अन्य साथी के साथ एक मोटर सायकल और एक स्कूटी में सवार होकर किसी काम के सिलसिले में रायगढ़ आ रहे थे। खबरदूत को मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवक आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे के आसपास तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम कसडोल के पास पहुंचे ही थे कि सामने की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया।
इस दुर्घटना में आकाश यादव की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसके साथी को गंभीर अवस्था में मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं तीसरे आकाश के बडे भाई प्रकाश को हल्की चोट आने की बात कही जा रही है। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं सड़क हादसे में युवक की मौत हो जाने के बाद तमनार पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।