रायगढ़। बरसात के दिनों में भोजन की तलाश हाथी अब गांव पहंुचकर फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाने लगे हैं। बीती रात हाथियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाते हुए 13 किसानों के फसलों के अलावा 04 ग्रामीणों के मकान को तोड़ा है। वन विभाग की टीम नुकसान का आंकलन कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में इन दिनों अलग-अलग दलों में कुल 107 हाथी जंगलों में विचरण कर रहे हैं। हाथियों के इस दल में नर 27, मादा 49, 31 बच्चे शामिल है। बीती रात हाथियों के दल ने धरमजयगढ़ वन मंडल के अलग-अलग रेंज में मकानों व फसलों को मिलाकर 17 जगह नुकसान पहुंचाया है।
यहां हाथियों ने पहुंचाया नुकसान
हाथियों के दल ने पोटिया 01, मदनपुर में 02, सोहनपुर में 02, कटमोहलीपारा, विजयनगर में 08 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। इसी तरह दर्रीडीह में 03 घरों के अलावा रैरूमा में भी 01 मकान को हाथी ने क्षति पहुंचाया है। आज विभाग इस मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हाथियों के मूवमेंट पर नजर
धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों की बढी हुई संख्या को देखते हुए वन विभाग के अलावा हाथी मित्र दल की टीम दिन व रात हाथियों के दल पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखे हुए प्रभावित गांव पहंुचकर मुनादी कराते हुए गांव के ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। साथ ही किसी भी कार्य के सिलसिले में जंगल नही जाने की बात भी कही जा रही है।
