Home छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में होनें जा रहा सीआईपीएल का आगाज, धमतरी वॉरियर्स के लिये खेलते नजर आयेंगे रायगढ़ के कलाकार विकास सिंह ठाकुर

राजधानी रायपुर में होनें जा रहा सीआईपीएल का आगाज, धमतरी वॉरियर्स के लिये खेलते नजर आयेंगे रायगढ़ के कलाकार विकास सिंह ठाकुर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। आईपीएल की तर्ज पर अब राजधानी रायपुर में आगामी 02 जून से सीआईपीएल का आगाज होनें जा रहा है। पहली बार होनें वाले इसप्रतियोगिता में छालीवूड कलाकार मैदान में क्रिकेट खेलते नजर आने वाले हैं। इस बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले से एकमात्र विकास सिंह ठाकुर का चयन आॅक्शन में धमतरी वाॅरियर्स में हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक 25 मई से 02 जून तक छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री प्रीमियर लीग रायपुर में शुरू हो जा रहा है जिसमे रायगढ़ के एकमात्र कलाकार विकास सिंह ठाकुर का चयन ऑक्शन के द्वारा धमतरी वॉरियर्स में हुआ है। इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है। आपको बता दें कि धमतरी वॉरियर्स के कप्तान मन कुरैशी हैं जो विकास सिंह के साथ छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेमयुद्ध, जवानी जिंदाबाद के अलावा बालीवूड की हिंदी फिल्म सरफिरा में अक्षय कुमार के साथ काम कर चुके हैं। साथ ही साथ आने वाले दिनों में उनकी और भी छत्तीसगढ़ी फिल्म आने वाली है।
धमतरी वॉरियर्स के कप्तान मन कुरैशी ने बताया कि विकास सिंह न केवल रायगढ़ जिले के अच्छे कलाकार हैं बल्कि वे एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं। वहीं विकास सिंह ने भी धमतरी वॉरियर्स में अपने चयन को लेकर कहा कि मै अपना शत प्रतिशत देते हुए अपनी टीम को जीताने की पूरी कोशिश करूंगा।

related posts