Home मध्यप्रदेश Raid on PFI: एमपी समेत कई जगहों पर पीएफआइ के ठिकानों पर एनआइए ने मारा छापा

Raid on PFI: एमपी समेत कई जगहों पर पीएफआइ के ठिकानों पर एनआइए ने मारा छापा

by Naresh Sharma

भोपाल, देशविरोधी गतिविधियों में लिप्‍त संगठनों पर लगाम कसने के लिए केंद्रीय एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) के ठिकानों पर एक बार फिर छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि एनआइए ने एमपी, यूपी और बिहार में पीएफआइ की कुल 17 जगहों पर दबिश दी है। छापामार कार्रवाई अभी जारी है।

गौरतलब है कि पीएफआइ की देशविरोधी गतिविधियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने पिछले साल सितंबर में अधिसूचना जारी पर इस चरमपंथी संगठन पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। पीएफआइ पर आइएसआइएस जैसे वैश्विक आतंकवादी संगठन से संबंध रखने, हिंसक गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप हैं। News updating…

related posts