Home आपकी बात खरसिया में होगी कल राहुल गांधी जी की सभा अनिल शुक्ला

खरसिया में होगी कल राहुल गांधी जी की सभा अनिल शुक्ला

by Naresh Sharma

रायगढ। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने विज्ञप्ति जारी कर कल खरसिया में होने वाली सभा को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी संबोधित करेंगे जिसका कार्यक्रम विवरण अग्रनुसार है दोपहर 2:55 बजे वहः जिंदल एयर स्ट्रिप्स में पहुंचेंगे जहां से 3 बजे वह चौपर से कालेज ग्राउंड खरसिया जाएंगे जहां वह आमसभा को संबोधित करेंगे व 4 बजकर 5 मिनट तक वहां रहेंगे वहां से 4;10 बजे वापस जिंदल स्ट्रिप्स पहुंचेंगे व वहां से 4;30 बजे दिल्ली रवाना होंगे।
अनिल शुक्ला ने सभी कांग्रेस जनों व प्रकोष्ठ पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वह उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने अधिक से अधिक संख्या में खरसिया पहुंचें।

related posts