Home आपकी बात पतंजली कर्मचारी बनकर गहने चमकाने का काम करने का झांसा देकर महिला के जेवरात लेकर हुए फरार…पढिये पूरी खबर

पतंजली कर्मचारी बनकर गहने चमकाने का काम करने का झांसा देकर महिला के जेवरात लेकर हुए फरार…पढिये पूरी खबर

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले में दो अज्ञात लोगों के द्वारा खुद को पतंजली कंपनी का कर्मचारी बताते हुए पीतल, चाँदी एवं सोना धोने का कार्य करने की बात कहते हुए सोने के जेवरात की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लोहरसिंह निवासी धनकुमारी पटेल पति तिलकराम पटेल 52 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 20 मई की सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे जब वह घर में अकेली थी इसी दौरान दो अज्ञात लोग मोटर सायकल उनके घर पहुंचे और खुद को पतंजली कंपनी का कर्मचारी बताते हुए पीतल, चाँदी एवं सोना धोने का कार्य करने की बात कही गई।


महिला को उलझाकर कर ली ठगी
इस दौरान महिला को बहला-फुसलाकर घर के पीतल बर्तन के साथ-साथ महिला के पहने हुए सोनें का एक जोड़ी कान का झुमका, सोने का मंगलसूत्र कीमत करीब 80 हजार रूपये को सफाई करने के नाम पर लिया और महिला को बातों में उलझाते हुए एक पाउडर की पोटली दिये और कहा कि इसमें आपके जेवर को धोकर रख दिये हैं, जिसे 10 मिनट बाद खोलने की बात कहकर दोनों व्यक्ति चले गए।


पोटली में मिला सिर्फ पाउडर
महिला ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के कहे अनुसार जब वह 10 मिनट बाद पोटली खोलकर देखा तो उसमें पाउडर के अलावा कुछ नही मिला तब महिला को एहसास हो गया कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है। जिसके आसपास दोनों व्यक्तियों की खोजबीन करने के बावजूद उनका कहीं कुछ पता नही चला।


शिकायत के बाद दर्ज हुआ मामला
ठगी का शिकार होनें के बाद पीड़िता महिला पुसौर थाने में पहुंचकर दोनों अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34 आईपीसी, 420 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

related posts