Home आपकी बात ठगी का शिकार हुए युवक के चेहरे पर पुलिस ने लौटाई मुस्कान, 3.70 लाख रूपये न्यायालय आदेश पर पुलिस ने की सुपुर्दनामे की कार्रवाई

ठगी का शिकार हुए युवक के चेहरे पर पुलिस ने लौटाई मुस्कान, 3.70 लाख रूपये न्यायालय आदेश पर पुलिस ने की सुपुर्दनामे की कार्रवाई

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले में 3.70 लाख रूपये की ठगी का शिकार हुए युवक को छाल पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद ठगी की रकम वापस लौटा दी है जिसके बाद पीड़ित के चेहरे में एक बार फिर से खुशी लौट आई और उसने छाल पुलिस को धन्यवाद कहा है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले की छाल पुलिस ने 28 अप्रैल को ग्राम पुरूंगा निवासी संदीप कुमार तिग्गा पिता लाल साय तिग्गा (36 साल) से कनाडियन एयरलाइंस में फूड पैकेजिंग का जॉब दिलाने के नाम पर 3 लाख 70 हजार रुपये की ठगी करने वाले आरोपित कुंदन कुमार पिता रामजतन पंडित उम्र 26 साल निवासी हवासपुर थाना पटोरी जिला समस्तीपुर (बिहार) हाल मुकाम एमसीएफ 162 चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ को समस्तीपुर (बिहार) से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया तथा आरोपी को थाना छाल के धारा 420 आईपीसी में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

10.70 लाख पीड़ितों को वापस करने का आदेश
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देश में छाल थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस ने ठगी के पीड़ित संदीप कुमार तिग्गा के ठगी के रूपये वापस दिलाये जाने हेतु माननीय न्यायालय में विधिवत प्रतिवेदन प्रस्तुत कराया गया। जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी कुंदन कुमार से पीड़ित संदीप तिग्गा से ठगी की रकम 3.70 लाख एवं अन्य दो पीड़ित संजीत कुमार कुजूर निवासी सुंदरगढ़ के 3.50 लाख तथा पीड़ित संजोग मिंज निवासी जशपुर के 3.50 लाख कुल 10.70 लाख रूपये पीड़ितों को सुपुर्दनामे पर वापस करने आदेशित किया गया है।

पीड़ित ने पुलिस को कहा धन्यवाद
आदेश के पालन में कल थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस ने पीड़ित संदीप कुमार तिग्गा को ठगी की रकम 3 लाख 70 हजार रुपये सुपुर्दनामे पर वापस किया गया है। जिसके बाद पीड़ित संदीप कुमार तिग्गा ने न्यायालीन प्रक्रिया पर संतुष्टि जाहिर करते हुए छाल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है।

related posts