रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में सिटी कोतवाली से महज 3 सौ मीटर दूर पुरानी हटरी में रहने वाले बुजुर्ग भाई बहन की अज्ञात लोगों के द्वारा जघन्य हत्या कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुरानी हटरी में रहने वाले सीताराम जायसवाल 70 साल उसकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल 68 साल की आज दोपहर उनके ही घर में खून से लथपथ लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि बीती रात डेढ़ से दो बजे के आसपास अज्ञात आरोपियों ने सीताराम के सिर पर ट्यूबलाईट और पत्थर मारकर तो अन्नपूर्णा के गले में गमछा लपेटकर उसकी हत्या कर शव को काफी दूर तक घसीटा है। सोमवार की सुबह दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए फारेसिंक टीम के अलावा डाग स्वायड के साथ पहुंचकर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
शहर के बीच सिटी कोतवाली थाना से लगभग तीन से चार सौ मीटर में बीती रात बुजुर्ग भाई बहन की जघन्य हत्या के बाद घटना स्थल पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही ताकि जल्द से जल्द आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2 तक पहुंचा डाॅग
जिला मुख्यालय में दोहरे हत्याकांड की जानकारी के बाद घटना स्थल पर पहुंची डाॅग स्वायड की टीम सांई मंदिर, श्याम टाकीज होते हुए रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 2 में पहुंची जिसके बाद आशंका जताया जा रहा है कि आरोपियों ने देर रात 2 बजे हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद रेल मार्ग के जरिये फरार हुए होंगे।
जमीन विवाद के चलते हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि सीताराम जायसवाल का अपनी पत्नी से काफी समय से पहले ही तलाक हो चुका है जिसके बाद वह अपनी बहन के साथ पुरानी हटरी स्थित अपने मकान में रहता था और बीच-बीच में सीताराम का बेटा उससे मिलने आते रहता था। अचानक भाई बहन की हत्या हो जाने के बाद अब आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात आरोपियों ने जमीन विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया होगा।
खून से लथपथ पड़ा था दोनों का शव
मृतक के रिश्तेदार करण जायसवाल ने बताया कि सुबह उसके बड़े पापा मौके पर पहंुचे और उनके द्वारा दरवाजा खटखटाने के बावजूद गेट नही खुलने पर उनके द्वारा सीढ़ी से चढ़कर अंदर जाने को कहा गया। जिसके बाद वह अंदर पहुंचा तो देखा कि दोनों का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। जिसके बाद वह थाना पहुंचकर पुलिस को पूरे मामे की जानकारी दी।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
बुजुर्ग भाई बहन की हत्या की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे अशोक जायसवाल ने थाने में सूचना देते हुए बताया कि पुरानी हटरी निवासी सीताराम जायसवाल और उसकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल मृत हालत में अपने घर में पड़े हुए हैं। सूचना के बाद एफसीएल की टीम और डाॅग स्वायड मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है। सिर में चोट के निशान हैं प्रथम दृष्टया मामला हत्या कर प्रतीत हो रहा है।