Home आपकी बात भारत की इन जगहों पर 10 हजार में प्लान करें हनीमून ट्रिप

भारत की इन जगहों पर 10 हजार में प्लान करें हनीमून ट्रिप

by Naresh Sharma

शादी के बाद हर लड़के और लड़की की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। ऐसे में हर कोई ये चाहता है कि जब वो अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करे, तो जिंदगी भर के लिए शादी के दिनों की अच्छी यादें उनके जहन में बसी रहें। ऐसे में शादी के तुरंत बाद कपल हनीमून पर जाते हैं।

आज के समय में शादी के तुरंत बाद ही लोग हनीमून पर जाने का प्लान कर लेते हैं। शादी होने से पहले ही लोग ये प्लान कर लेते हैं, कि उन्हें कहां जाना हैं, और कब जाना है। हनीमून पर जाने से एक तो कपल को एक दूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिल जाता है, ऊपर से शादी की थकान को भूलाकर वो और भी अच्छी यादों को संजोते हैं।

अगर भी अपने पार्टनर के साथ हनीमून पर जाना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है, तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप सिर्फ 10 हजार रुपये में घूम सकते हैं।

अगर आप कर्नाटक में रहते हैं, तो हम्पी घूमने के लिए एक बेस्ट जगह है। ये बैंगलुरु से 353 किमी दूर है। ऐसे में आप आसानी से ट्रेन या बस से यहां घूमने जा सकते हैं। ट्रेन से अगर आप यहां घूमने जाएंगे, तो आपको ज्यादा किराया देना नहीं होगा। यहां घूमने की काफी खूबसूरत जगहें हैं।

दिल्ली से कसौल ज्यादा दूर नहीं है। ये हिमाचल प्रदेश का काफी खूबसूरत पहाड़ी स्थल है, जिसे खूबसूरत प्राकृतिक नजारों की वजह से जाना जाता है। यहां अक्सर भारी तादाद में हनीमून कपल्स मिल जाते हैं। कसौल में कई तरह की कपल्स एक्टिविटी होती हैं, जो आपके और आपके पार्टनर के बीच दूरियों को कम करती हैं।

अगर आप ऐसी जगह घूमना चाहते हैं, जो ज्यादा महंगी ना हो तो औली एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। ये उत्तराखंड का खूबसूरत सा हिल स्टेशन है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत वादियों में घूमने जा सकते हैं।

दिल्ली से अगर आप मैक्लोडगंज जाना चाहते हैं, तो आपको ज्यादा रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक कपल के हिसाब से आप सिर्फ 10 हजार में मैक्लोडगंज घूमने जा सकते हैं।

दिल्ली से मसूरी जाने के लिए आपको बस और ट्रेन आसानी से मिल जाएगी। ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ यहां घूमने जा सकते हैं। यहां आपको रहने और घूमने के लिए भी ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप स्कूटर से अपने पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं।

related posts