रायगढ़। रायगढ़ जिले में रविवार की शाम तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर सड़क पार कर रहे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हुकराडीपा चैक के पास रविवार की शाम 4 बजे तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एव्ही 3857 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे फोन में अपने परिजनों से बात कर रहे युवक मधु बगरती 33 साल निवासी झारसुगडा ओडिसा को अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
परिजनों से बात कर रहा था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक मधु बगरती तमनार क्षेत्र में रहते हुए गाडी चलाने का काम करता था। घटना के बाद वह अपनी गाड़ी को खड़ी कर सड़क किनारे अपने परिजनों से वीडियो काल में बात कर रहा तभी तमनार के तरफ से डोंगामहुआ तरफ जा रही टेªलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
मौके पर जुट गई भारी भीड़
सड़क हादसे में एक युवक की मौत की खबर लगते ही देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और घटना के गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मृतक के परिजनों के आने के बाद ही शव को उठाने की जिद पर अड़ गए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि भारी वाहनों के तेज रफ्तार वाहन चलाने की वजह से आये दिन इस तरह की घटना घटित हो रही है। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों के साथ-साथ लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार भी मौके पर चक्काजाम में बैठी हुई थी।
आरोपी चालक गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि सड़क किनारे युवक को कुचलकर मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ट्रेलर चालक मौके से भागने की फिराक में थे जिसे गांव के ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़कर तमनार पुलिस के हवाले कर दिया है।
मुआवजे के बाद खुला चक्काजाम
तहसीलदार रिचा सिंह और थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां घंटे समझाइस के बाद परिजन माने और बॉडी को फोर्टिस अस्पताल भिजवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक को घटनाकरित वाहन के ट्रांसपोर्टर के द्वारा 1 लाख मुआवजा और शासन की ओर से 25000 तात्कालिक मुआवजा राशि दी गई है। जिसके बाद वहां से चक्काजाम हटा और घंटो चले चक्काजाम के बाद आखिरकार देर शाम इस मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका।
लापरवाही की वजह से हुई घटन
हुकराडीपा चैक कोल परिवहन का मुख्य चैराहा है जहाँ हर समय बड़ी वाहनों का आवगमन होता है जहाँ हाई स्पीड लिमिट को रोकने व सुव्यवस्थित गाड़ी खड़ी करने के लिए जिंदल कंपनी द्वारा 24 घंटा सिक्योरिटी तैनात रखी गयी है और साथ ही लोकल ठेकेदारों द्वारा लड़को को भी वाहन व्यवस्था स्पीड लिमिट के लिए है पर अब तक स्पीड लिमिट न रुकी न ही किसी प्रकार गाड़ी अच्छी से खड़ी हुई और आज इसका खामियाजा युवक को जान गवा कर देनी पड़ी।