धमतरी जिले के भखारा ब्लॉक में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई,वही एक व्यक्ति घायल हो गया है। इस हादसे में अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति को करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया।
बताया जा रहा है कि भखारा निवासी वेदराम यादव और चंद्रहास साहू लोग अपने घर से निकले थे।मुख्य मार्ग होते हुए भखारा बाजार तरफ जा रहे थे कि तभी पीछे से आ रही आज्ञात ट्रक ने दोनों को पीछे से ठोकर मार दी।जिसके चलते चंद्रहास साहू दूर जा गिरा और वेदराम यादव को ट्रक ने अपने चपेट में लेते हुए करीब एक किलोमीटर तक अपने साथ घसीटता रहा,जिसके चले उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतक का शरीर पूरी तहर कुचल गया था बस सर ही हादसे में बचा था।वही आसपास मजूद लोगो ने घायल को अस्पताल इलाज के लिए भेज गया।वही इस हादसे से लोगो मे गुस्सा उमड़ पड़ा और चक्का जाम कर दिए।आक्रोशित लोगों ने बताया इस मार्ग में आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटना होती रहती है।जिसपर प्रशासन से ब्रेकर या अन्य व्यवस्था करने की मांग पहले भी की जा चुकी है। लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक संज्ञान में नहीं लिया गया है।जिसके चलते आज फिर एक सड़क हादसे में के व्यक्ति की मौत हों गई है। वही इस हादसे में मृत व्यक्ति के परिवार वाले मुआवजा देने की भी कही गई है।बहरहाल तहसीलदार और भखारा टीआई और अन्य अधिकारी के समझाइश के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ। इस दौरान दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी।