बरमकेला। तेज रफ्तार पिकअप चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पैदल घर जा रहे एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के बाद बरमकेला पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बरमकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खोरीगांव निवाासी जोगेश्वर बैरागी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके जीजा दासरथी बैरागी कल शाम करीब 4 बजे के आसपास गौटिया घर की तरफ पैदल-पैदल अपने घर जा रहा था। इस दौरान जब वह अपने घर के पास पहुंचा ही था कि गांव के गली में एक पिकअप क्रमांक सीजी 04 पीजे 9883 के चालक अनिल नायक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दासरथी को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे उसके सिर, हाथ, पैर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई।
बहरहाल परिजनों की रिपोर्ट के बाद बरमकेला पुलिस आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।