Home छत्तीसगढ़ देश में सबसे सस्ती बिजली सप्लाई करने वाला एकमात्र एनटीपीसी लारा पावर प्लांट जल्द ही कार्बन नुट्रल स्टेशन बनने की ओर अग्रसर- अखिलेश सिंह

देश में सबसे सस्ती बिजली सप्लाई करने वाला एकमात्र एनटीपीसी लारा पावर प्लांट जल्द ही कार्बन नुट्रल स्टेशन बनने की ओर अग्रसर- अखिलेश सिंह

by Naresh Sharma

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक में स्थित एनटीपीसी लारा बहुत जल्द कार्बन नुट्रल स्टेशन बनाकर फोर जी एथानाल का उत्पादन करने जा रहा है। देश का पहला पावर प्लांट लारा इस प्रकार का उत्पादन करके एथानाल की सप्लाई भी बड़े पैमाने पर करेगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह जानकारी एनटीपीसी लारा पावर प्लांट के परियोजना प्रमुख अखिलेश सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।


एक चर्चा के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि लारा एनटीपीसी देश का ऐसा पावर प्लांट है जो सबसे सस्ती बिजली भारत के सात राज्यों को सप्लाई कर रहा है। जिनमें महराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, गोवा, दादर नगर, दमन शामिल है उनका कहना है कि यहां के बिजली उत्पादन का जो इसियार है वह एक रूपया 27 पैसा है लेकिन जैसे ही हमारा इमजीआर से इलेक्ट्रिक लोको चालू हो जाएगा तो यह बिजली इसीआर घटकर एक रूपया 15 पैसे के आसपास हो जाएगा।


बातचीत के दौरान परियोजना प्रमुख सिंह ने यह भी बताया कि आज की स्थिति में वेस्टन ग्रीट में सबसे सस्ती बिजली कहीं की है तो वह लारा की है और लारा स्टेज वन सुपर क्रिटिकल है, और इसके बाद में हम जो स्टेज 2 ला रहे हैं वह अल्ट्रा सुपर कीट कहलायेगा। कम कोयले से हम ज्यादा बिजली का उत्पादन कर रहे हैं। 8 सौ मेगावाट बिजली छत्तीसगढ़ को मिल रहा है, अगला यूनिट जो है 48 महीनें में यूनिट नं. 3 और यूनिट नं.4 52 महीनें में उत्पादन चालू हो जाएगा।


लारा परियोजना द्वारा 11676.2 मिलीओन यूनिट की बिजली 83.54 प्रतिशत प्लांट लोड के साथ बनाया गया है। नई परियोजनाओं में एनटीपीसी की लारा परियोजना सबसे किफायती दरों पर बिजली प्रदान करता है। लारा की मेरी गो राउंड एनटीपीसी की पहली बिद्युतिकरण व्यवस्था है। जो की पर्यावरण अनुकूल है एवं किफायती दरों पर बिजली प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभा रहा है। एनटीपीसी लारा की क्षमता विस्तार का कार्य तेजी से चल रहा है। अगले 4 साल में इसकी तीसरी इकाई बनकर तैयार हो जाएगी और इसके 6 महीने के बाद 4थी इकाई भी बिजली बबने लगेगी।


छत्तीसगढ़ में उत्पादन की आधा बिजली हो रही सप्लाई
एनटीपीसी लारा में बनने वाले बिजली की आधा सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य को ही प्रदान किया जाता है, जो की इसकी विकास को गति प्रदान करती है। देश में दिनों दिन बढ़ रहे बिजली की मांग को पूरा करने में एनटीपीसी लारा पूरी तन्मयता से अपना कर्तव्य सम्पादन कर रहा है। बिजली बनाने के अतिरिक्त नैगम सामाजिक दायित्व को भी एनटीपीसी लारा बखुभी निभा रहा है। इसी कड़ी में परियोजना के सहयोगी ग्रामों, रायगढ़ जिला एवं छत्तीसगढ़ राज्य में भी कई विकास कार्य किया गया है एवं आगे भी जारी रहेगी।


लारा एनटीपीसी सामाजिक कार्यो में भी है आगे
एनटीपीसी लारा के परियोजना प्रमुख अखिलेश सिंह ने यह भी बताया कि उनका पावर प्लांट स्थापित होनें के बाद से लगातार सामाजिक कार्यो के लिये भी तत्पर है जिसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का आईआईआईटी का निर्माण तथा रायगढ़ जिला में स्थित सभी आत्मानंद स्कूल का विकास, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज का विकास कार्य, सभी ग्रामों में पाइप के माध्यम से सुद्ध पेयजल का वितरण, सभी जलसयों का गहरिकरण, कोंक्रीट सड़क के साथ जल निस्काशन के लिए नाली का भी निर्माण किया गया है। हाल ही में पुसौर के गोष्ठी स्वास्थ्य केंद्र का विकास किया गया है। इतना ही नही पुसौर ब्लाक की बच्चियों के लिये विशेष कार्ययोजना के तहत उनके मानसिक विकास तथा पढाई में आगे रखने के लिये कार्य किये जा रहे हैं और एनटीपीसी लारा परिसर में उनकी देखरेख करके विशेष पहल की जा रही है ताकि यहां की बच्चियों को आगे बढ़ने के लिये कोई कठिनाई न हो।


जल्द होगा फोर जी एथानाॅल का उत्पादन
एनटीपीसी लारा में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अखिलेश सिंह, परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी लारा) द्वारा यह जानकारी दीगई की लारा सयंत्र में 294 करोड़ रुपया की लागत से बनने वाले फ्लू गैस से 4जी एथनोल प्लांट से एनटीपीसी लारा में एथानॉल बनने लगेगा जो की हवाई जहाज एवं फाइटर जेट में ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इस प्लांट की आधारशीला 4 मार्च को राखी गई थी। इस प्लांट की दैनिक क्षमता 10 टन होगी। यह एक नई तकनीक है जो की एनटीपीसी की अपनी सोध एवं विकास संस्था नेत्रा द्वारा विकशित किया गया है।


प्रदूषण रहित वातावरण देने के लिये तत्पर एनटीपीसी लारा
इस प्लांट के चालू हो जाने से प्लांट से निकलने वाले धुआँ से कार्बनडाई ऑक्साइड गैस को अलग करके इससे एथानॉल बनाई जाएगी। इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान श्री सिंह ने एनटीपीसी लिमिटेड एवं लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन के वर्तमान एवं भविष्य की कार्य योजना की वारे में जानकारी दी गई। वित्त वर्ष 2023-2024 के दौरान 29 मार्च तक लारा परियोजना द्वारा 11676.2 मिलीओन यूनिट की बिजली 83.54 प्रतिशत प्लांट लोड के साथ बनाया गया है। इस दौरान एनटीपीसी लारा के अधिकारी राजीव रंजन, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), कन्हैया दास, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विभागाध्यक्षगण उपस्थित थे।

related posts