Home मध्यप्रदेश NIA Raids: एनआइए ने नागदा में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद छोड़ा

NIA Raids: एनआइए ने नागदा में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद छोड़ा

by Naresh Sharma

NIA Raids: उज्जैन, राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआइए) की टीम ने उज्जैन जिले नागदा जंक्शन तहसील मुख्यालय और समीप के एक गांव में मंगलवार सुबह दबिश दी। नागदा के दुर्गापुरा इलाके से योगेश भाटी और रत्नाखेडी गांव से राजपाल सिंह नाम के युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद योगेश भाटी और राजपाल सिंह चंद्रावत दोनों को छोड़ दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले लारेंस बिश्नोई गैंग से भाटी संपर्क में था। यह भी बताया जा रहा है कि मूसेवाला की हत्या के बाद कुछ आरोपितों ने योगेश भाटी की मदद से नागदा में फरारी काटी थी।‌ सूत्रों के अनुसार मई 2022 में पंजाब में खुफिया विभाग के दफ्तर पर हुए हमले के मामले में भी भाटी और राजपाल के तार जुड़े हैं। इसलिए दोनों को हिरासत में लिया गया था।

related posts