भोपाल (राज्य ब्यूरो)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) और एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मप्र में दबिश दी। टीम ने भोपाल और छिंदवाड़ा में छापामार कार्रवाई करते हुए 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। भोपाल से छह और छिंदवाड़ा से 05 संदिग्धों को उठाए जाने की सूचना है। भोपाल के ऐशबाग और पिपलानी थानों क्षेत्रों से तीन-तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिए गए लोगों में भोपाल गैस त्रासदी एक्टिविस्ट का एक बेटा भी शामिल है। हालांकि पुलिस मुख्यालय की तरफ से इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि यह सभी संदिग्ध एचयूटी (हिज्ब उत तहरीर) नामक कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन से जुड़े थे। इनके पास से इलेक्ट्रानिक उपकरण, धार्मिक साहित्य, मोबाइल, लैपटाप आदि उपकरण जब्त किए गए हैं। इस संगठन का मुख्यालय लंदन में है। नोटबंदी के समय में इस संगठन की गतिविधियां बढ़ी थी। हैदराबाद में भी कार्रवाई की सूचना मिली है। News updating…