Home देश-विदेश New Zealand Earthquake: अब न्यूजीलैंड में भूकंप का तगड़ा झटका, 6.1 रही तीव्रता, जानिए अपडेट

New Zealand Earthquake: अब न्यूजीलैंड में भूकंप का तगड़ा झटका, 6.1 रही तीव्रता, जानिए अपडेट

by Naresh Sharma

New Zealand Earthquake: तुर्किये और सीरिया में तबाही के मंजर जारी है। ताजा खबर यह है कि अब न्यूजीलैंड में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 मापी गई है।

यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, वेलिंगटन के पास लोअर हट से 78 किमी उत्तर पश्चिम में भूकंप आया। सरकारी भूकंपीय मॉनिटर जियोनेट ने कहा कि झटके 48 किमी (30 मील) की गहराई पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पारापरामू शहर से 50 किमी दूर था।

अब तक जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए है। राहत तथा बचाव कार्य टीमों को तैनात किया गया है। सुनामी की आशंका के बाद समुद्र तट पर भी नजर रखी जा रही है।

related posts